scriptबैंककर्मी दम्पत्ति की पांच वर्षीय बच्ची का अपहरण, हनुमानगंज पुलिस ने किया बरामद | crime news bhopal | Patrika News
भोपाल

बैंककर्मी दम्पत्ति की पांच वर्षीय बच्ची का अपहरण, हनुमानगंज पुलिस ने किया बरामद

– घर में नौकरानी के साथ थी, एक युवक ने किया अपहरण, मांगी 50 हजार की फिरौती
– बैरागढ़ थाने में देर रात तक न तो अपहरण की एफआईआर न ही बरामदगी की बात स्वीकार रही पुलिस
 

भोपालNov 16, 2021 / 01:49 pm

praveen malviya

Superintendent of Police will do video call, will listen to your complaint

Superintendent of Police will do video call, will listen to your complaint

भोपाल. बैरागढ़ थाना इलाके में सोमवार दोपहर को एक बैंककर्मी दम्पत्ति की पांच वर्षीय बच्ची का अपहरण हो गया, और 50 हजार की फिरौती मांगी गई। बैरागढ़ पुलिस ने रात तक इस मामले में मामला ही दर्ज नहीं किया। इस बीच हनुमानगंज पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए रात को बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया। लेकिन पूरे घटनाक्रम के बावजूद बैरागढ़ थाने से लेकर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी तक अपहरण से लेकर बरामदगी तक साफ-साफ बोलने से बचते रहे। वहीं बच्ची का अपहरणकर्ता अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बैरागढ़ में रहने वाली एक महिला एसबीआई में मैनेजर है जबकि पति राजस्थान में नौकरी करते हैं। महिला की पांच वर्षीय बच्ची उनके ड्यूटी जाने के समय घर पर एक नौकरानी के साथ रहती है। सोमवार दोपहर उनकी बच्ची अचानक घर से गायब हो गई। नौकरानी भी उसके बारे में कुछ नहीं बता पा रही थी। इस बीच एक व्यक्ति ने महिला को फोन करके बच्चे वापस देने के बदले 50 हजार रुपए की मांग की। बदहवास महिला जैसे-तैसे थाने पहुंची तो पुलिस ने हरकत में आते हुए जांच शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज की जांच में एक व्यक्ति बच्ची को ले जाता हुआ दिखा।
हमीदिया रोड से बरामद हुई बच्ची, अपहरणकर्ता फरार

प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के चलते पुलिस हाई अलर्ट पर थी, पांच हजार से अधिक जवान शहर में तैनात थे। इस बीच इतनी बड़ी घटना होने के चलते पुलिस के हाथ-पैर फूल गए। बच्ची की तलाश की जा रही थी कि किसी ने हमीदिया रोड पर एक बच्ची को कार में अकेले बैठे देखा, पुलिसकर्मी वहां पहुंचे तो बच्ची सकुशल बरामद हो गई, लेकिन अपहरणकर्ता फरार होने में कामयाब हो चुका था।
सीसीटीवी फुटेज में खुलासा
पुलिस ने हनुमानगंज के आसपास के फुटेज तलाशे तो सीसीटीवी फुटेज में वही युवक बच्ची के साथ दिखा जो बैरागढ़ में नजर आया था। पुलिस अपहरणकर्ता की तलाश में जुटी है।
हाई सिक्योरिटी के बीच अपहरण, अधिकारियों ने साधी चुप्पी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे के चलते शहर भर में पांच हजार से अधिक जवान तैनात थे, बावजूद इसके न केवल बच्ची का अपहरण हुआ बल्कि अपहर्ता उसे कार में लेकर यहां-वहां घूमता रहा, उसने माँ को फोन करके फिरौती तक मांग डाली, लेकिन पुलिस इस मामले में बोलने से ही बचती रही, बमुश्किल बैरागढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि दोपहर के समय एक बच्ची का अपहरण हुआ था।

Hindi News / Bhopal / बैंककर्मी दम्पत्ति की पांच वर्षीय बच्ची का अपहरण, हनुमानगंज पुलिस ने किया बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो