फोटो खिंचाने के दौरान हुआ चोरी फोटो के दौरान रात को दानिश की माँ अफरोज स्टेज पर फोटो खिंचवाने पहुंची तो उन्होंने अपना बैठ स्टेज के सामने लगे सोफे पर रख दिया। कुछ देर बाद वे वापस आईं तो बैग गायब था। बैग में सोने के इयर रिंग, 65 हजार रुपये नकद और मोबाइल फोन समेत अन्य सामान रखा हुआ था। वारदात के बाद शादी की रस्मों में व्यस्त होने के चलते वे रिपोर्ट दर्ज नहीं करा सके, इसके बाद बुधवार को थाने पहुंचकर उन्होंने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई।