भोपाल

मायके के लिए निकली नवविवाहिता अगवा, ग्वालियर ले जाकर दुष्कर्म

– बिलखिरिया इलाके के बस स्टैण्ड से हुआ था अपहरण, प्रकरण दर्ज

भोपालOct 28, 2021 / 11:03 pm

praveen malviya

Police arrested five accused of attack on IPS

भोपाल. जिले में एक नवविवाहिता का उसके परिचितों द्वारा बहला-फुसला कर अपहरण और ग्वालियर ले जाकर दुष्कर्म को अंजाम देने का मामला सामने आया है। पीडि़ता की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने दो आरोपितों के खिलाफ अपहरण और दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज कर एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि मूलत: नरसिंहगढ़ जिले की रहने वाली 21 वर्षीय महिला का विवाह कुछ महीनों पूर्व इलाके के एक गांव में हुआ है। विवाहिता 11 अक्टूबर को गांव जाने के लिए निकली थी। पीडि़ता ने बताया कि, वह बस स्टैण्ड पर खड़ी थी तभी वहां अशोक और खेमू नट कार में सवार होकर आए। खेमू और अशोक भाई हैं जिन्हें पीडि़ता पहचानती थी। दोनों ने कहा कि हम भी नरसिंहगढ़ जा रहे हैं, हम तुम्हें घर तक छोड़ देंगे।
परिचित होने के कारण वह कार में बैठ गई, कुछ देर तक दोनों उसे बहलाते रहे लेकिन जब बहुत देर तक उसने देखा कि यह नरसिंहगढ़ का रास्ता नहीं है तो उसने दोनों का विरोध किया। इसके बाद आरोपितों ने उसके साथ मारपीट की और ग्वालियर के बदनापुर ले जाकर बंधक बना लिया। बंधक बनाने के दौरान अशोक ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। वह किसी तरह उसके चंगुल से भागकर अपनी ससुराल पहुंची और परिजनों को सारी बात बताई, इसके बाद थाने पहुंचकर प्रकरण दर्ज कराया।

Hindi News / Bhopal / मायके के लिए निकली नवविवाहिता अगवा, ग्वालियर ले जाकर दुष्कर्म

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.