24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाइट्रावेट खाकर नशे में करते हैं लूट, इनसे है सावधान रहने की जरूरत

शिकंजा: शहर के अलग-अलग इलाके में राहगीरों को बनाया निशाना

2 min read
Google source verification
crime_news_today.jpg

भोपाल। जहांगीराबाद पुलिस ने राहगीरों से मोबाइल छीनने वाले तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दावा किया कि गिरफ्तार आरोपियों की पूछताछ में मोबाइल लूट-चोरी की सात वारदातों को खुलासा हुआ है। इनके पास से सात मोबाइल पुलिस ने जब्त किए हैं। आरोपी नाइट्रावेट दवा के आदी हैं, वह लूट करने से पहले दवा का इस्तेमाल करते हैं। इधर, खुलासे से पुलिस की भी लापरवाही उजागर हुई है। इन सात वारदातों में पुलिस ने अधिकतर मामलों में चोरी की धारा लगा रखी है। जबकि लुटेरों ने पूछताछ में लूट की घटना कबूली है।

एएसपी अखिल पटेल ने बताया कि पुल बोगदा जहांगीराबाद निवासी 19 वर्षीय जुबेर खान, मुरारजी नगर ऐशबाग निवासी 22 वर्षीय अजीम मेवाती, 20 वर्षीय सोहेल को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके पास लूट में उपयोग की गई बिना नंबर की नई स्कूटर जब्त की है। पुलिस इन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस को भरोसा है कि इनसे लूट की अन्य वारदातों का खुलासा होगा। आरोपियों के पास से बरामद सभी मोबाइल पर पैटर्न लाक था। वह एक भी मोबाइल नहीं बेच पाए।


होमगार्ड लाइन के पास पुलिसकर्मी के साथ लूट होने पर बढ़ी सक्रियता

आरोपियों ने बुधवार को पुलिस कंट्रोल रूम के पास होमगार्ड लाइन के सामने गुना निवासी होमगार्ड सैनिक रोहित पवार का मोबाइल छीनकर फरार हो गए थे। पुलिस दफ्तर के पास हुई लूट के बाद से पुलिस सक्रिय हुई। पुलिस ने कंट्रोल रूम तिराहे के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिसमें नीले रंग की स्कूटर में दो संदिग्ध कैद हुए। पुलिस ने फुटेज से आरोपियों की पहचान कर उन्हें दबोच लिया।

टीटी नगर, एमपी नगर, ऐशबाग ने लूट की धारा नहीं लगाई

आरोपियों ने टीटी नगर, एमपी नगर, ऐशबाग थाना क्षेत्र में लूट की वारदात कबूली हैं। जब जहांगीराबाद पुलिस ने इन तीनों थानों से लूट की जानकारी मांगी तो खुलासा हुआ कि लूट दर्ज ही नहीं की गईं। लूट की जगह तीनों थाना पुलिस ने सधारण चोरी की धारा लगाकर मामले को दबा गए। यही वजह रही कि लुटेरे बेखौफ होकर वारदात को अंजाम देते रहे।