scriptबहन के साथ बाहर जा रहीं थीं युवती, मनचलों ने पीछा छेड़ा और कर दी मारपीट | crime in bhopal 17feb 2018 | Patrika News
भोपाल

बहन के साथ बाहर जा रहीं थीं युवती, मनचलों ने पीछा छेड़ा और कर दी मारपीट

दोनों युवकों ने आरआरएल तिराहे पर युवतियों को बात करने के लिए रोका…

भोपालFeb 17, 2018 / 04:37 pm

दीपेश तिवारी

eve teasing
भोपाल। पिछले दिनों सामने आए मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हुए केसों को लेकर शुरू में तो पुलिस शांत ही बनी रही। लेकिन लगातार बने दबाव के बाद पुुलिस की ओर से काफी मुस्तैदी दिखाई गई।
इन मुद्दों के शांत होते ही पुलिस फिर से शांत सी हो गई है। जिसके चलते शहर में इन दिनों छेड़छाड़ की घटनाएं आम हो गई हैं, वहीं मनचले फिर से सड़कों पर शरारतें करते आसानी से देखे जा सकते हैं।
पुलिस की ओर से हर बार लापरवाह हो जाने के चलते मनचले कुछ दिन शांत रहने के बाद फिर अपनी शर्मनाक हरकतों पर उतर आते हैं। वहीं राजधानी के महिलाओं के लिए सुरक्षित न होने की बात सामने आने के बावजूद पुलिस अब तक सुरक्षा के मामले में उनका विश्वास पुन: वापस नहीं पा पाई है। ऐसे हीक कुछ मामले शहर में फिर सामने आने शुरू हो गए हैं, जहां मनचले युवतियों से खुलेआम छेड़छाड़ कर रहे हैं।
पहला केस बागसेवनिया क्षेत्र का है जहां स्कूटी सवार दो बहनों का बाइक सवार मनचलों ने पीछा किया, विरोध करने पर युवती के साथ युवक ने मारपीट भी कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। 24 वर्षीय युवती कॉलेज में छात्रा है।
ये है मामला…
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को युवती अपनी छोटी बहन के साथ वह बागसेवनिया गई थी। यहां से वह घर के लिए निकली तो बाइक (एमपी-04-एमआर-7035) सवार दो युवकों ने युवतियों का पीछा किया। पीछा करते हुए दोनों युवकों ने आरआरएल तिराहे पर युवतियों को बात करने के लिए रोका।
युवती ने वहां से निकल रहे एक व्यक्ति से मदद मांगने लगी तो आरोपियों ने बड़ी बहन के साथ मारपीट कर दी।

हंगामा होने पर मनचले बाइक छोड़कर फरार हो गए। बाइक आदित्य अंवेकर निवासी सुरेन्द्र पैलेस के नाम से रजिस्टर्ड बताई जाती है।
इधर, पूर्व पार्षद के बेटे ने शिक्षिका को छेड़ा
निशातपुरा में रहने वाली एक स्कूली शिक्षिका को पूर्व पार्षद के बेटे ने छेड़ दिया है। 26 वर्षीय महिला एक निजी स्कूल में शिक्षिका है। पीड़िता से कॉलोनी में रहने वाले पूर्व पार्षद हारूमल कुचबंदिया के बेटे अमित कुचबंदिया ने छेड़छाड़ की है। आरोपी घटना के बाद से फरार है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।
निजी स्कूल में शिक्षिका 26 वर्षीय महिला से कॉलोनी में रहने वाले पूर्व पार्षद हारूमल कुचबंदिया के बेटे अमित कुचबंदिया ने छेड़छाड़ की है।

Hindi News / Bhopal / बहन के साथ बाहर जा रहीं थीं युवती, मनचलों ने पीछा छेड़ा और कर दी मारपीट

ट्रेंडिंग वीडियो