भोपाल

शादी से पहले रिलेशन बनाने मना किया तो मंदिर में भरी मांग, अब कहा तुझसे बोर हो गया हूं मैं

पहले प्यार फिर शादी अब धोखेबाजी से हारी युवती दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर। घर वालों ने भी साथ रखने से किया इनकार। पुलिस को सुनाई आपबीती तो पुलिस ने भी झाड़ लिया पल्ला
 

भोपालNov 04, 2022 / 12:08 pm

shailendra tiwari

 

भोपाल। पहले दोस्ती, प्यार भरी नजदीकियां, फिर शादी…अब शुरू हुई नफरत, मार-पिटाई और अंत में तुझसे बोर हो गया कहकर छोड़ दिया युवती का साथ। पहले प्यार फिर धोखे की ये दास्तान है सागर निवासी एक युवती की। पहले से तलाकशुदा इस युवती को युवक ने पहले प्रेम जाल में फंसाया भोपाल बुलाकर शादी भी कर ली। अब उसे बोर कहकर दर-दर भटकने को मजबूर कर दिया। स्थिति यह है कि पुलिस ने भी उसे वापस पति के घर भेजने में असमर्थता जता दी।

 

ये दर्दभरी कहानी है एक ऐसी युवती की जिसके पहले पति ने दहेज के लिए उसे पहले घर से निकाला और फिर बाद में तलाक ले लिया। दूसरा तलाकशुदा बिजनेसमैन युवक उसका सहारा बनकर आया तो सही लेकिन बाद में उसने भी उसे धोखा दे दिया। अब महिला ने भोपाल के हबीबगंज थाने में बिजनेसमैन बसंत गुप्ता के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया है।

जानकारी के मुताबिक सागर की यह युवती एलआईसी में काम करती थी। शादी के बाद पति उसे दहेज के लिए उसके साथ मारपीट करता था। इसीलिए 2018 में उससे तलाक ले लिया। महिला का आठ साल का बेटा भी है, जिसे वह अकेले ही पाल रही थी। 2019 में अखबार के मैट्रिमोनियल विज्ञापन से भोपाल के रहने वाले बसंत गुप्ता का फोन नंबर मिला। वो भी तलाकशुदा था। उसके 2 बच्चे हैं। एक बार बातचीत के बाद उसकी अक्सर बात होने लगी।

रिलेशन बनाने को मना किया तो मंदिर में भर दी मांग
पीडि़ता को लगा था कि वह भी तलाकशुदा है, तो उसेे समझेगा। कुछ समय तक अच्छे से बात होने के बाद उसने मिलने के लिए पीडि़ता को भोपाल बुल लिया। कुछ समय बाद घुमाने के लिए वो पहले दिल्ली और फिर वहां से मसूरी ले गया। वहां उसने संबंध बनाने की कोशिश की। लेकिन पीडि़ता ने शादी से पहले संबंध बनाने से मना कर दिया। इस पर वो उसे पास के एक मंदिर में ले गया। यहां मांग में सिंदूर लगाकर कहा कि ‘आज से तुम मेरी पत्नी हो।’

 

परिवार से अलग किराए के कमरे में ठहराया
2020 में उसने पीडि़ता को भोपाल बुला लिया। अरेरा हिल्स में किराए के कमरे में ठहरा दिया। उसने पीडि़ता से कहा कि उसकी मां उसे बहू के रूप में स्वीकार नहीं करेगी। इस दौरान वो घर का किराया और बाकी खर्च उठाता था। जब भी पीडि़ता ने उससे शादी की बात की, तो वह टालता रहता। कुछ समय गुजरा तो उसने उसे मारना-पीटना शुरू कर दिया। विरोध करने पर भी लगातार मारपीट करता और गालियां देता था।

एक महिला ने फोन कर कहा तुम दूर रहो मैं उसकी पत्नी हूं
इस दौरान युवती के पास मालवीय नगर की रहने वाली एक महिला का फोन आने लगा। वो खुद को बसंत की पत्नी बताती थी। उसने पीडि़ता को धमकाते हुए उसे बसंत से दूर रहने को कहा। लेकिन जब पीडि़ता ने बसंत से पूछा तो उसने उस महिला के बारे में बताया कि वो तो सिर्फ एक नौकरानी है।

प्रेग्रेंट भी हुई, लेकिन खिला दी दवाई
पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि इस दौरान वे एक बार प्रेग्नेंट भी हुई, लेकिन बसंत ने उसे दवा खिला दी। उसने दिल्ली के मंदिर में हुई शादी के वीडियो भी डिलीट कर दिए। उसने पीडि़ता के अश्लील वीडियो भी बनाए। पीडि़ता जब भी शादी की बात करती, तो वह उसे वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा था। उसे फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा था।

सुसाइड की कोशिश भी कर चुकी है पीडि़ता
पीडि़ता इन सभी परिस्थितियों से तंग आकर एक बार सुसाइड की कोशिश भी कर चुकी है। नर्मदा अस्पताल से इलाज के बाद जब वह घर लौटी, तो मकान मालिक ने घर खाली करने को कह दिया। बसंत ने उसे अपने साथ रखने और शादी करने से इनकार कर दिया। उसने पीडि़ता से कहा कि अब वह उसके लायक नहीं रही, वह उसस बोर हो चुका है।

आरोपी की गोविंदपुरा में है फैक्ट्री
भोपाल के मालवीय नगर के रहने वाले आरोपी बसंत गुप्ता की गोविंदपुरा में एक फैक्ट्री है। उसके 2 बच्चे हैं, जो बसंत के माता-पिता के साथ रहते हैं। आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर है। पीडि़ता ने कहा कि वो सिर्फ बसंत के साथ शादी करके पत्नी की तरह रहना चाहती है। लेकिन कहीं से उसे न्याय की उम्मीद नजर नहीं आ रही।

अब घर वालों ने भी छोड़ा साथ
पीडि़ता मजबूरी में कुछ समय होटल रही। लेकिन अब पैसों की तंगी के कारण वह घर पहुंची, लेकिन घर वालों ने भी उसे साथ रखने से इनकार कर दिया। मजबूरी में पुलिस के पास शिकायत के लिए पहुंची पीडि़ता ने पूरी दास्तान पुलिस को सुनाई लेकिन पुलिस ने वहां से भी जाने का कह दिया। पुलिस का कहना था कि वह उसे जबरन बसंत के घर नहीं भेज सकती।

Hindi News / Bhopal / शादी से पहले रिलेशन बनाने मना किया तो मंदिर में भरी मांग, अब कहा तुझसे बोर हो गया हूं मैं

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.