सीहोर के क्रिसेंट वाटर पार्क में रविवार सुबह छुट्टी मनाने गए राजधानी के साकेत नगर में रहने वाले परिवार की खुशियां एक पल में उजड़ गईं। उनका नौ साल का बेटा स्वीमिंग पूल में खेलते-खेलते डूब गया। वह कम पानी में था, मां अर्चना और पिता गौरव राजपूत पास ही स्लाइड कर रहे थे। आरुष डूब रहा था, लेकिन मौके पर कोई लाइफगार्ड नहीं था। माता-पिता जब तक पास आए, वह डूब चुका था। हालांकि अब तक ये सामने नहीं आया है कि ये महज एक हादसा था या लापरवाही, मामले की जांच जारी है।
पेरेंट्स का आरोप कोई मदद नहीं मिली
पेरेंट्स मदद के लिए चीखते रहे, लेकिन तेज म्यूजिक में आवाज दबकर रह गई। जैसे तैसे बच्चे को गोद में लेकर मेन गेट तक पहुंचे। परिजन बच्चे को सीहोर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, यहां डॉटरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने सीहोर कोतवाली में केस दर्ज कराया है। पिता गौरव राजपूत का आरोप है कि घटना के बाद क्रिसेंट वाटर पार्क में कोई मदद नहीं मिली। स्वीमिंग पूल के पास कोई तैराक या मददगार मौजूद नहीं था। उधर पार्क प्रबंधक महिपाल सिंह का कहना है, हादसे में हमारी गलती नहीं है। टीआइ गिरीश दुबे ने बताया, लापरवाही और हादसे के एंगल पर जांच कर रहे हैं।