भोपालः हर इंसान चाहता है कि, उसका एक सुंदर घर ( home decoration ) हो, जिसमें हर सुख सुविधा हो, जिसकी तारीफ घर में आने वाला हर व्यक्ति करे। खासतौर पर घर की महिलाओं की तो ये इच्छा होती ही है। हालांकि, महंगाई के इस दौर में हर इंसान की ये चाहत पूरी हो पाना संभव नहीं है। लेकिन, अगर आप चाहें तो इस सपने को अपने मौजूदा या पुराने घर ( interior decoration ) में ही पूरा कर सकते हैं। इसी के चलते हम आपको घर सजाने के कुछ क्रियेटिव आइडियाज़ बताने जा रहे हैं, जो आपके घर में थोड़े बहुत बदलाव करके उसे आपकी पसंद के मुताबिक सजा सकते हैं। आइये जानते हैं उन खास तरीकों के बारे में…।
पढ़ें ये खास खबर- वाहन चलाते समय इन खास बातों का रखें ध्यान, कभी नहीं होंगे हादसे का शिकार
ये खास टिप्स आएंगे आपके काम
1-दीवारों पर दें टेक्स्चर
दीवारों का टेक्स्चर आपके घर को औरों के घर से अलग करता है। इसके लिए जरूरी नहीं कि सारी ही दीवारों पर डिजाइन दें। सिर्फ किसी एक दीवार पर हल्की सी डिजाइन से घर को अनोखा लुक मिल जाता है।
2-बोन्साई से बढ़ाएं घर की रौनक
घर में कमरों के कोनों में बोन्साई लगाएं और घर के दरवाजों के बाहर गमले रखें, इससे पूरे घर में ग्रीनरी लगेगी और लुक भी अच्छा आएगा।
पढ़ें ये खास खबर- गाड़ी चलाते समय जरुर जान लें इन TRAFFIC SIGNS का मतलब, कभी नहीं होंगे परेशान
3-प्रॉपर लाइट का करें इंतेज़ाम
घर में सही मात्रा में रोशनी का होना भी बहुत जरूरी है। हर कमरे की साइज और जरूरत के हिसाब से वहां हल्की व ज्यादा रोशनी वाली लाइट लगाएं। जहां केवल आराम ही करते हैं, तो वहां हल्की और आंखों को सुकून देने वाली लाइट लगाएं। लेकिन जहां कुछ पढ़ने-लिखने का काम करते हों तो वहां ऐसी लाइट हो कि आंखों पर जोर न पड़े।
4-व्यवस्थित रखें सामान
घर का सभी सामान इस्तेमाल के बाद सही जगह पर हो तो घर वैसे ही काफी साफ दिखने लगता है। ऐसे में घर के हर सदस्य को चाहिए कि, घर की किसी भी चीज़ का इस्तेमाल करके उसे दौबारा उसके स्थान पर रख दें, इससे घर पूरे दिन व्यवस्थित बना रहेगा।
6-डेकोरेटिव आइटम की जगह तलाशें
घर में इस्तेमाल हो चुकीं चीजों को फैकने के बजाए उसे कुछ क्रिएटिव बनाने के बारे में सोचें। उसके लिए पहले कोई खास स्थान भी चयनित कर लें। जैसे हमारे यहां कई तरह के ग्लास कुछ दिनों में इस्तेमाल के नहीं रहते, जिन्हें हम या तो फैंक देते हैं या कबाड़ी को दे देते हैं। इस बार इन्हें फैंकने के बजाय कोई डेकोरेटिव आइटम बनाने के बारे में सोचें।