scriptCRANE ACCIDENT: क्रेन गिरने से बड़ा हादसा, मची चीख पुकार, देखें वीडियो | CRANE ACCIDENT Major accident due to falling of crane in Bhopal people started shouting loudly | Patrika News
भोपाल

CRANE ACCIDENT: क्रेन गिरने से बड़ा हादसा, मची चीख पुकार, देखें वीडियो

CRANE ACCIDENT: महाराणा प्रताप की जयंती पर एमपी नगर इलाके में क्रेन पर चढ़कर कर रहे थे महाराणा प्रताप की मूर्ति पर माल्यार्पण..

भोपालJun 11, 2024 / 05:06 pm

Shailendra Sharma

BHOPAL CRANE ACCIDENT
CRANE ACCIDENT: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां क्रेन टूटने से बड़ा हादसा हो गया। घटना भोपाल के एमपी नगर इलाके की है जहां महाराणा प्रताप की जयंती के मौके पर एमपी नगर में महाराणा प्रताप की मूर्ति पर माल्यार्पण कार्यक्रम चल रहा था इसी दौरान क्रेन टूटने से हड़कंप और चीख पुकार मच गई। घटना में पार्षद सहित दो लोगों के घायल होने की शुरूआती जानकारी सामने आई है। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जो तेजी से वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो-


माल्यार्पण करते वक्त टूटी ट्रेन

महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर भोपाल के एमपी नगर में महाराणा प्रताप की मूर्ति पर माल्यार्पण का कार्यक्रम रखा गया था। कार्यक्रम के दौरान भोपाल के वार्ड क्रमांक 66 से कांग्रेस पार्षद जितेन्द्र सिंह राजपूत महाराणा प्रताप की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के लिए अपने साथियों के साथ क्रेन पर सवार हुए और जैसे ही क्रेन को ऊंचाई पर ले जाया गया तभी अचानक क्रेन टूट गई। जिसके कारण पार्षद व अन्य काफी ऊंचाई से सीधे नीचे जा गिरे।
यह भी पढ़ें

href="https://www.patrika.com/dhar-news/after-two-days-of-marriage-bride-gave-birth-to-a-baby-sasural-people-got-shocked-18731381" data-type="link" data-id="https://www.patrika.com/dhar-news/after-two-days-of-marriage-bride-gave-birth-to-a-baby-sasural-people-got-shocked-18731381" target="_blank" rel="noopener">शादी के दो दिन बाद दुल्हन ने दिया बच्ची को जन्म, ससुराल वाले रह गए दंग



पैर में आया फ्रैक्चर, अस्पताल में भर्ती

हादसा होते ही कार्यक्रम स्थल पर चीख पुकार मच गई। तुरंत पार्षद समेत तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों के पैरों में फैक्चर हुआ है और गंभीर चोट भी आई है जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जो तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें

href="https://www.patrika.com/jabalpur-news/mp-news-knife-attack-happened-between-two-girls-both-admitted-in-hospital-18750309" data-type="link" data-id="https://www.patrika.com/jabalpur-news/mp-news-knife-attack-happened-between-two-girls-both-admitted-in-hospital-18750309" target="_blank" rel="noopener">MP News: जबलपुर में पापा की परियों के बीच चले चाकू, दोनों अस्पताल में भर्ती


Hindi News / Bhopal / CRANE ACCIDENT: क्रेन गिरने से बड़ा हादसा, मची चीख पुकार, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो