सतना जिले के धारकुंडी के लेदरा गांव में यह घटना घटी है। यहां करीब डेढ़ दर्जन गायों की मौत की सूचना है। धारकुंडी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पशु चिकित्सा विभाग को जानकारी दी। बाद में गायोें का पोस्टमार्टम भी कराया गया।
यह भी पढ़ें : एमपी कांग्रेस में किस बड़े नेता का पत्ता कटा! भोपाल में फिर डेरा डालकर बैठ गए कमलनाथ
पीएम रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हो गई कि गायों की मौत जहरीली घास खाने से हुई। डॉक्टरों का कहना है कि खेतों में या मैदान में किसी रसायन का छिड़काव किया गया होगा और बाद में यहां की घास मवेशियों ने खा ली। ये घास चरनेवाली सभी गायों की मृत्यु हो गई। जहरीली घास कहां थी, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है।
पीएम रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हो गई कि गायों की मौत जहरीली घास खाने से हुई। डॉक्टरों का कहना है कि खेतों में या मैदान में किसी रसायन का छिड़काव किया गया होगा और बाद में यहां की घास मवेशियों ने खा ली। ये घास चरनेवाली सभी गायों की मृत्यु हो गई। जहरीली घास कहां थी, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है।
धारकुंडी थाना प्रभारी अभिषेक पांडे के अनुसार मौके पर 16 गोवंश मृत पाए गए। मृत गायों का कोई पालक नहीं था। मझगवां के डॉक्टरों से गायों का पोस्टमार्टम कराया और इसके बाद उन्हें दफना दिया। बताया जा रहा है कि मृत गायों के शरीर में बहुत जहर फैला था। मृत गायों की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।