लोगों में कोरोना से बचाव में वैक्सीन का अहम रोल- भोपाल के जेपी अस्पताल के मेडिसिन एक्सपर्ट डॉ. योगेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि लोगों में कोरोना से बचाव में वैक्सीन का अहम रोल है। देश के साथ प्रदेश में भी वैक्सीन प्रभावकारी साबित हुई, इसके प्रभाव से कोरोना का असर कम हुआ। उनका यह भी कहना है कि ऐसे में जिन लोगों ने अब तक बूस्टर डोज नहीं लगवाया है, उन्हें जल्द से जल्द बूस्टर डोज लगवा लेना चाहिए।
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के पास करीब 60 लाख कोवोवैक्स टीके, कंपनी एक साल बाद फिर बनाने जा रही कोविशील्ड वैक्सीन – इधर अधिकांश निजी केंद्रों में वैक्सीन की कमी बनी हुई है। हालांकि बताया जा रहा है कि अब वेक्सीन का निर्माण किया जा रहा है जिससे निजी केंद्रों को वेक्सीन जल्द मिल सकेगी। जानकारी के अनुसार सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के पास करीब 60 लाख कोवोवैक्स टीके हैं। इसके अलावा कंपनी एक साल बाद फिर कोविशील्ड वैक्सीन बनाने जा रही है। जानकारी के अनुसार कंपनी ने निजी केंद्रों से इसके लिए ऑर्डर देने को भी कहा है।