भोपाल

अस्पताल की 5वीं मंजिल से कूद गया कोविड संक्रमित मरीज, मौत

covid patient: भोपाल में संभवतः पहला मामला, आत्महत्या के कारणों की हो रही है जांच….।

भोपालMay 04, 2021 / 02:42 pm

Manish Gite

 

भोपाल। राजधानी के कोविड अस्पताल की 5वीं मंजिल से एक कोविड संक्रमित व्यक्ति ने कूदकर आत्महत्या कर ली। 45 वर्षीय इस संक्रमित व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

यह भी पढ़ेंः घर के पास कहां हो रहा है ‘कोरोना वैक्सीनेशन’, इस नंबर पर मैसेज करके जानें

 

बीएचईएल (भेल) क्षेत्र के रहने वाले 45 वर्षीय देवेंद्र मालवीय बैरागढ़ स्थित चिरायु अस्पताल (chirayu hospital bhopal) में कोविड संक्रमण के चलते 29 अप्रैल से भर्ती थे। मंगलवार को अचानक वे अस्पताल की 5वीं मंजिल पर पहुंच गए और छलांग लगा दी। जमीन पर गिरने के बाद उन्हें गंभीर चोट आई। उसे आईसीयू में भर्ती किया गया, जहां इलाज के दौरान मरीज ने दम तोड़ दिया।

 

यह भी पढ़ेंः नई आफतः आंख, ब्रेन, हार्ट और हाथ-पैरों पर भी हमला कर रहा कोरोना

सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस

कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गया था। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गी है। उनके आने के बाद ही बाकी की जानकारी मिल पाएगी।

 

बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति कूदने से पहले अस्पताल से बाहर जाने का रास्ता पूछ रहा था। जानकारी के मुताबिक कोविड पाजिटिव होने के कारण मृतक का पोस्ट मार्टम नहीं किया जा सकता। कोविड गाइडलाइन के मुताबिक उसका अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।

 

यह भी पढ़ेंः लॉकडाउन के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, कैंसिल कर दी गई हैं ये 14 ट्रेनें, देखें लिस्ट

Hindi News / Bhopal / अस्पताल की 5वीं मंजिल से कूद गया कोविड संक्रमित मरीज, मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.