भोपाल

एमपी में कई बड़े अफसरों की होगी कुर्की, कोर्ट की टीम पहुंचते ही भाग खड़े हुए अधिकारी

confiscate property of many big officers मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य विभाग के कई बड़े अफसरों के कार्यालयों में कुर्की की जाएगी। इसके लिए कोर्ट की टीम स्वास्थ्य संचालनालय पहुंच भी चुकी है।

भोपालNov 11, 2024 / 04:10 pm

deepak deewan

health kurki news

मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य विभाग के कई बड़े अफसरों के कार्यालयों में कुर्की की जाएगी। इसके लिए कोर्ट की टीम स्वास्थ्य संचालनालय पहुंच भी चुकी है। कुर्की के लिए सामानों की लिस्ट बनाई जा रही है। इधर मौका देखते ही कई अफसरों यहां से निकल भागे। अधिकारियों ने अपने चैंबरों में ताला भी लगवा दिया। कोलकाता की एक कंपनी नीटापोल इन्सेक्टिसाइड को 11 साल पहले दवाओं का 50 लाख रुपए का भुगतान नहीं करने के मामले में कोर्ट के आदेश पर यह कुर्की की जा रही है। तीन दिन पहले 8 नवंबर यानि शुक्रवार को भी कंपनी के वकील कुर्की के लिए पहुंचे थे लेकिन तब उन्हें अधिकारियों ने बाहर निकाल दिया था। सोमवार को स्वास्थ्य संचालनालय में उस वक्त हलचल मच गई जब कुर्की के लिए कोर्ट की टीम एक बार फिर वहां जा पहुंची। टीम के आने की भनक लगते ही कई अधिकारी अपने चेंबर में ताला लगाकर वहां से निकल लिए। कोर्ट की टीम में इस बार बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी शामिल थे जिन्हें देख अधिकारी, कर्मचारी सहमे से रहे।
कोर्ट की टीम, कुर्की के लिए हेल्थ डायरेक्टर आईएएस मल्लिका निगम नागर सहित आधा दर्जन से ज्यादा अफसरों के चैंबरों में रखे सामान की सूची बनाने में लग गई है। टीम का कहना है कि जब्त सामानों की नीलामी इसी ऑफिस के बाहर ही कराई जाएगी।
यह भी पढ़ें: एमपी के 2.50 लाख कर्मचारियों के लिए बड़ा फैसला, सेवा अवधि की बुलाई जानकारी

बताया जा रहा है कि कोर्ट के आदेश पर टीम उन अधिकारियों की सूची लेकर आई है जिनके चेंबरों से कुर्की के लिए सामान निकाला जाएगा। इन अफसरों में हेल्थ डायरेक्टर मल्लिका निगम नागर, संयुक्त संचालक राजश्री बजाज, वरिष्ठ संयुक्त संचालक अभय खरे, डिप्टी डायरेक्टर दिव्या पटेल, वरिष्ठ संयुक्त संचालक नलिनी गौड़, प्रशासकीय अधिकारी रंजीता एंथोनी, उप संचालक विजय मोहरे और एएस चौहान तथा आहरण एवं संवितरण अधिकारी सुदीप सुरपाम शामिल हैं।
कोर्ट की टीम अधिकारियों के चेंबरों में जाकर फर्नीचर, आलमारी, कम्प्यूटर, प्रिंटर आदि सामानों की लिस्ट बना रही है। टीम ने विभाग के सीनियर संयुक्त संचालकों, उप संचालकों के चेंबर में मौजूद सामान की लिस्ट बनाई। इस बीच मौका देख कई अफसर अपने चेंबर में ताला लगाकर ऑफिस से गायब हो गए। कुछ अधिकारी तो भनक लगते ही ऑफिस आते ही वापस लौट गए थे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / एमपी में कई बड़े अफसरों की होगी कुर्की, कोर्ट की टीम पहुंचते ही भाग खड़े हुए अधिकारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.