कोर्ट की टीम, कुर्की के लिए हेल्थ डायरेक्टर आईएएस मल्लिका निगम नागर सहित आधा दर्जन से ज्यादा अफसरों के चैंबरों में रखे सामान की सूची बनाने में लग गई है। टीम का कहना है कि जब्त सामानों की नीलामी इसी ऑफिस के बाहर ही कराई जाएगी।
यह भी पढ़ें: एमपी के 2.50 लाख कर्मचारियों के लिए बड़ा फैसला, सेवा अवधि की बुलाई जानकारी
बताया जा रहा है कि कोर्ट के आदेश पर टीम उन अधिकारियों की सूची लेकर आई है जिनके चेंबरों से कुर्की के लिए सामान निकाला जाएगा। इन अफसरों में हेल्थ डायरेक्टर मल्लिका निगम नागर, संयुक्त संचालक राजश्री बजाज, वरिष्ठ संयुक्त संचालक अभय खरे, डिप्टी डायरेक्टर दिव्या पटेल, वरिष्ठ संयुक्त संचालक नलिनी गौड़, प्रशासकीय अधिकारी रंजीता एंथोनी, उप संचालक विजय मोहरे और एएस चौहान तथा आहरण एवं संवितरण अधिकारी सुदीप सुरपाम शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि कोर्ट के आदेश पर टीम उन अधिकारियों की सूची लेकर आई है जिनके चेंबरों से कुर्की के लिए सामान निकाला जाएगा। इन अफसरों में हेल्थ डायरेक्टर मल्लिका निगम नागर, संयुक्त संचालक राजश्री बजाज, वरिष्ठ संयुक्त संचालक अभय खरे, डिप्टी डायरेक्टर दिव्या पटेल, वरिष्ठ संयुक्त संचालक नलिनी गौड़, प्रशासकीय अधिकारी रंजीता एंथोनी, उप संचालक विजय मोहरे और एएस चौहान तथा आहरण एवं संवितरण अधिकारी सुदीप सुरपाम शामिल हैं।
कोर्ट की टीम अधिकारियों के चेंबरों में जाकर फर्नीचर, आलमारी, कम्प्यूटर, प्रिंटर आदि सामानों की लिस्ट बना रही है। टीम ने विभाग के सीनियर संयुक्त संचालकों, उप संचालकों के चेंबर में मौजूद सामान की लिस्ट बनाई। इस बीच मौका देख कई अफसर अपने चेंबर में ताला लगाकर ऑफिस से गायब हो गए। कुछ अधिकारी तो भनक लगते ही ऑफिस आते ही वापस लौट गए थे।