भोपाल

इस तरह बच्चों की सर्दी खांसी हो जाएगी छूमंतर, बस इस तरह कर लें उपचार

ये आसान घरेलू उपाय आपके बच्चे की सर्दी, खांसी और बुखार को कर देंगे पूरी तरह ठीक। आइये जाने इसके बारे में।

भोपालOct 28, 2019 / 06:34 pm

Faiz

इस तरह बच्चों की सर्दी खांसी हो जाएगी छूमंतर, बस इस तरह कर लें उपचार

भोपाल/ मध्य प्रदेश से मानसून पूरी तरह चला गया है। मावटी बरसात का सिलसिला फिलहाल जारी है, जिससे धीरे धीरे ठंड बढ़ने लगी है। हालांकि, दिन के तापमान में अभी खास गिरावट नहीं आई है, जिसके चलते सर्दी, खांसी और बुखार के मरीजों में रोज़ाना बढ़ोतरी हो रही है। इनमें बच्चों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है, क्योंकि ठीक तरह से भोजन ना करने और बाहर के फास्टफूड खाने के कारण आजकल कई बच्चों का पाचन तंत्र कमजोर पड़ता जा रहा है। साथ ही, रोग प्रतिरोधक क्षमता भी घट रही है। कई अभिभावक छोटे बच्चों को अंग्रेजी दवाएं खिलाने से कतराते हैं, क्योंकि इनके अपने दुष्परिणाम हो सकते हैं। ऐसे में हम आपको कुछ खास घरेलू चीजों के बारे में बताएंगे, जिनकी मदद से आप बच्चों से जुड़ी इन समस्याओं का जड़ से इलाज कर सकते हैं।

 

पढ़ें ये खास खबर- विवाह की बाधा दूर करने या कर्ज से मुक्ति चाहते हैं आप तो इस पांडवकालीन मंदिर में लगा दें चने की दाल का भोग


इस तरह करें बच्चों की सर्दी, खांस और ज्वर का उपचार

-स्पंज-स्नान

आजकल बच्चों को सीजन में हुए बदलाव के कारण काफी तेज बुखार आ रहा है। इसका असर कम करने के लिए आप घर में बच्चे को दिन में दो से तीन बार ठंडे पानी का स्पंज करें। स्पंज को कमरे के तापमान के बराबर तापमान वाले पानी में भिगो लें, इसे अच्छे से निचोड़कर बच्चे के हाथ-पैर, आंखें और कमर के निचले हिस्से को पोंछे। इसके साथ ही आप बच्चे के माथे पर गीली पट्टियां भी रख सकते हैं । गीली पट्टियों को कुछ-एक मिनटों के अंतराल से बदलते रहें ।

नोट: ज्यादा ठंडे पानी का इस्तेमाल ना करें। क्योंकि, ये शरीर के आंतरिक तापमान को बढ़ा सकता है।


-नींबू

एक छोटे बर्तन में चार पांच नींबू का रस निकाल लें। उनके छिलके और एक चम्मच अदरक की फांके लें । इसमें पानी डालें ताकि सारे के सारे अवयव इसमें डूब जाएं। इसे मंदी आंच में 10 मिनट के लिए ढंककर रख दें। इस प्रकार तैयार पानी को अलग कर लें। अब इस तरल पेय में स्वाद के लिए शहद मिलाएं। अपने बच्चे को ये नींबू पानी दिन में चार से छह बार पिलाएं।

 

पढ़ें ये खास खबर- अब लाइलाज नहीं रह गया हड्डी का कैंसर, इस तरह संभव है उपचार


-शहद

एक-वर्ष या फिर उससे कम आयु के बच्चों के लिए, जोकि सर्दी-खांसी से पीड़ित हों, शहद उनके लिए सबसे बेहतर उपचार है। दो चम्मच शहद में एक चम्मच नींबू का रस मिला लें। इस मिश्रण को पीड़ित बच्चे को एक घंटों के भीतर पिलाएं। एक गिलास गर्म-दूध में शहद मिलाकर पीने से सूखी खांसी और सीने के दर्द में राहत मिलती है ।


-अदरक

6 कप पानी में आधा कप बारीक कटा हुआ अदरक और दालचीनी के दो छोटे टुकड़े 20 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं। फिर इसे छानकर चीनी या शहद मिलाकर दिन में जितना हो सके बच्चे को पिलाएं।


-सेब का सिरका

एक हिस्सा कच्चा, बिना छाना हुआ सेब का सिरका और दो हिस्से ठंडा पानी मिलाकर उसमें दो पट्टियां भिगोएं। इन्हें निचौड़कर इनमें से एक को माथे पर और एक को पेट पर रख दें। दस-दस मिनट से पट्टियां बदलते रहें। इस प्रक्रिया को बुखार कम होने तक दोहराते रहें।

Hindi News / Bhopal / इस तरह बच्चों की सर्दी खांसी हो जाएगी छूमंतर, बस इस तरह कर लें उपचार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.