scriptअब कटनी-छिंदवाड़ा में भी दिखा पोस्टर वॉर, यहां एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष को पोस्टर लगाते रंगे हाथ पकड़ा | Corruption poster in katni and chhindwara nsui president caught | Patrika News
भोपाल

अब कटनी-छिंदवाड़ा में भी दिखा पोस्टर वॉर, यहां एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष को पोस्टर लगाते रंगे हाथ पकड़ा

छिंदवाड़ा में तो इस मामले पर जमकर बबाल हुआ है। क्योकि यहां भाजपा का आरोप है कि सीएम के पोस्टर एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष शहर के पदाधिकारियों के साथ पोस्टर लगा रहे थे। उन्हें यहां रंगे हाथ पकड़ लिया गया। वहीं कटनी में भी कमलनाथ और सीएम शिवराज सिंह चौहान के विवादित पोस्टर लगाए गए हैं।

भोपालJun 27, 2023 / 11:40 am

Sanjana Kumar

katni_me_cm_shivraj_ke_vivadit_poster_lagane_ke_mamle_me_nsui_ke_karyakartan_ko_bjp_karyakartaon_ne_range_hath_pakda.jpg

भोपाल। प्रदेश में पोस्टर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहले भोपाल फिर इंदौर तो अब कटनी और छिंदवाड़ा में भी सार्वजनिक स्थलों पर पूर्व सीएम कमलनाथ के साथ ही प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान के पोस्टर भी लगे नजर आए हैं। छिंदवाड़ा में तो इस मामले पर जमकर बबाल हुआ है। क्योकि यहां भाजपा का आरोप है कि सीएम के पोस्टर एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष शहर के पदाधिकारियों के साथ पोस्टर लगा रहे थे। उन्हें यहां रंगे हाथ पकड़ लिया गया। वहीं कटनी में भी कमलनाथ और सीएम शिवराज सिंह चौहान के विवादित पोस्टर लगाए गए हैं।

 

छिंदवाड़ा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगाते रंगे हाथ पकड़ा
छिंदवाड़ा में पोस्टर वार को लेकर सोमवार को जमकर बवाल हुआ। दरअसल भाजपा का आरोप है कि एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष शहर के पदाधिकारियों के साथ यह पोस्टर लगा रहे थे। जिनको भाजपा कार्यकर्ताओं ने ओवर ब्रिज के पास रंगे हाथों पकड़ लिया। वहीं, इस मामले पर भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली पहुंचे और तत्काल सीएम का विवादित पोस्टर लगाने वाले एनएसयूआई पदाधिकारियों पर एफआईआर की मांग करने लगे। इस दौरान काफी देर तक भाजपा के पदाधिकारी कोतवाली पर धरने पर बैठे रहे, बाद में उन्होंने अपना शिकायती ज्ञापन भी दिया। एक दिन पहले लगाए गए थे कमलनाथ के पोस्टर बता दें कि छिंदवाड़ा में एक दिन पहले पूर्व सीएम कमलनाथ के पोस्टर लगाए गए थे, जिसे लेकर कांग्रेस पदाधिकारियों ने अज्ञात लोगों की शिकायत एसपी से की थी। मामले में जांच की जानकारी मिली है। वहीं सोमवार को भाजपा ने नामजद शिकायत दर्ज कराई है।

कटनी में पुलिस ने हटाए पोस्टर
सोमवार को कटनी में भी सीएम के आपत्तिजनक पोस्टर लगने का मामला सामने आया है। शहर के प्रमुख तिराहों और चौराहों पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पोस्टर लगाकर भ्रष्टासुर शिवराज और 50त्न लाओ, काम कराओ जैसे स्लोगन के साथ पोस्टर लगाए गए हैं, मामला जैसे ही पुलिस के संज्ञान में आया वैसे ही कोतवाली पुलिस पोस्टरों को हटाने के लिए स्टेशन, सुभाष चौक, एसबीआई तिराहे सहित अन्य स्थानों पर पहुंची और पंचनामा बनाने के साथ ही पोस्टर हटाने की कार्रवाई की। ये पोस्टर कौन लगा रहा है इसका अब तक पता नहीं चल सका है। मामले में पुलिस का कहना है कि सीएम शिवराज के अपत्तिजनक पोस्टर लगाने की जानकारी मिलते ही हटाने की कार्रवाई हुई लगाने वालों की शिनाख्ती के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगालते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

पहली बार 23 जून को सामने आया था पोस्टर वार
आपको बता दें कि बीजेपी और कांग्रेस के बीच पोस्टर वॉर छिड़ा हुआ है। 23 जून को पहली बार राजधानी भोपाल में कमलनाथ के वांटेड और करप्शनाथ वाले पोस्टर लगे थे, जिसके बाद शाम को सीएम शिवराज के आपत्तिजनक पोस्टर लगने का मामला भी सामने आया था। इसके बाद ये पोस्टर शनिवार को इंदौर के सार्वजनिक स्थलों पर भी नजर आए। वहीं सोमवार को एक बार फिर सीएम शिवराज के आपत्तिजनक पोस्टर राजधानी भोपाल की सड़कों पर लगे पाए गए थे। छिंदवाड़ा में भी शनिवार को पोस्टर लगने का मामला सामने आया था। सोशल मीडिया पर भी छेड़ रखा है अभियान यही नहीं कमलनाथ के पोस्टर्स के बाद करप्शननाथ मुक्त मध्य प्रदेश के नाम से सोशल मीडिया पर भी यह वार छिड़ा हुआ है। यहां कहा जा रहा है कि करप्शननाथ मुक्त मप्र बनाने के लिए इस अभियान से जुडि़ए और संकल्प लीजिए।

Hindi News / Bhopal / अब कटनी-छिंदवाड़ा में भी दिखा पोस्टर वॉर, यहां एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष को पोस्टर लगाते रंगे हाथ पकड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो