भोपाल

एमपी में कोरोना जैसा खतरनाक वायरस, महज चार दिन में खराब कर रहा फेफड़े

Coronavirus Monkey pox lung डॉक्टर्स इसे नया स्ट्रेन बता रहे हैं।

भोपालAug 24, 2024 / 09:46 pm

deepak deewan

Coronavirus Monkey pox lung pneumonia viral fever new strain

Coronavirus Monkey pox lung pneumonia viral fever new strain देश दुनिया में इन दिनों मंकी पाक्स ने दहशत फैला रखी है। मध्यप्रदेश में भी स्वास्थ्य विभाग और सरकार ने मंकी पाक्स को देखते हुए अलर्ट जारी किया है। इस बीच एमपी में कोरोना जैसा वायरस अटैक हुआ है। लोगों के फेफड़े तेजी से खराब हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि जब लोग निमोनिया, वायरल फीवर से पीड़ित होकर अस्पतालों में आ रहे हैं तब जांच के बाद यह दिक्कत सामने आ रही है। डॉक्टर्स इसे वायरल का नया स्ट्रेन बता रहे हैं। इससे बचने के लिए डॉक्टर्स अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए इंफ्लूएंजा वेक्सीन लगवाने की भी सलाह दे रहे हैं।
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस जैसे संक्रमण से हर कोई परेशान हो उठा है। प्राय: 3 या 4 दिन का बुखार आता है और मरीजों के फेफड़े संक्रमित हो जाते हैं। जांच में पता चला है कि इस दौरान फेफड़े औसतन 35 प्रतिशत तक संक्रमित हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि स्ट्रेन में बदलाव के कारण यह परेशानी हो रही है।
यह भी पढ़ें : पुलिस पर पत्थर फेंकनेवाले बीजेपी कार्यकर्ताओं के घर भी ढहेंगे! शिवराज-दिग्विजय के ट्वीट पर बवाल

यह भी पढ़ें : बीजेपी नेता की खुली पोल, मचा हंगामा, औवेसी-सद्दाम हुसैन हैं आइडियल, पीएम के खिलाफ डाली पोस्ट
जेपी अस्पताल के मेडिसिन स्पेशलिस्ट डॉक्टर योगेंद्र श्रीवास्तव के अनुसार वायरल के स्ट्रेन में हर बार बदलाव आते हैं। इस बार भी ऐसा ही हुआ है। नए स्ट्रेन की वजह से मरीज परेशान हो रहे हैं। डॉक्टर्स के अनुसार दिक्कत से बचने के लिए मरीजों को टेस्ट जरूर कराना चाहिए और जांच के बाद जरूरत पड़ने पर इंफ्लूएंजा वेक्सीन लगवा लेना चाहिए।

क्या है कोरोना वायरस

कोरोना वायरस (Coronavirus) आरएनए वायरस का एक समूह है (RNA Viruses) जो मनुष्यों के साथ ही पक्षियों को भी प्रभावित करता है। विशेष तौर पर फेफड़े को संक्रमित करता हैं जोकि घातक भी हो सकता है इंसानो में हल्की और सामान्य सर्दी की तरह हो सकता है। कोरोना वायरस यानि COVID-19 की महामारी में लाखों लोगों की मौत हो चुकी है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / एमपी में कोरोना जैसा खतरनाक वायरस, महज चार दिन में खराब कर रहा फेफड़े

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.