मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस जैसे संक्रमण से हर कोई परेशान हो उठा है। प्राय: 3 या 4 दिन का बुखार आता है और मरीजों के फेफड़े संक्रमित हो जाते हैं। जांच में पता चला है कि इस दौरान फेफड़े औसतन 35 प्रतिशत तक संक्रमित हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि स्ट्रेन में बदलाव के कारण यह परेशानी हो रही है।
यह भी पढ़ें : पुलिस पर पत्थर फेंकनेवाले बीजेपी कार्यकर्ताओं के घर भी ढहेंगे! शिवराज-दिग्विजय के ट्वीट पर बवाल यह भी पढ़ें : बीजेपी नेता की खुली पोल, मचा हंगामा, औवेसी-सद्दाम हुसैन हैं आइडियल, पीएम के खिलाफ डाली पोस्ट
जेपी अस्पताल के मेडिसिन स्पेशलिस्ट डॉक्टर योगेंद्र श्रीवास्तव के अनुसार वायरल के स्ट्रेन में हर बार बदलाव आते हैं। इस बार भी ऐसा ही हुआ है। नए स्ट्रेन की वजह से मरीज परेशान हो रहे हैं। डॉक्टर्स के अनुसार दिक्कत से बचने के लिए मरीजों को टेस्ट जरूर कराना चाहिए और जांच के बाद जरूरत पड़ने पर इंफ्लूएंजा वेक्सीन लगवा लेना चाहिए।