scriptCorona Update: एक बार फिर कोरोना का हाहाकार ! जांच में हर 10 में से 3 लोग पॉजिटिव, हो जाइए सतर्क | Corona Update: 3 out of every 10 people positive in corona test | Patrika News
भोपाल

Corona Update: एक बार फिर कोरोना का हाहाकार ! जांच में हर 10 में से 3 लोग पॉजिटिव, हो जाइए सतर्क

-भोपाल में चार दिन में मिले 73 कोरोना के मरीज-जांच में हर 10 में से 3 लोग पॉजिटिवस्वास्थ्य विभाग सजग, 11 को मॉकड्रिल

भोपालApr 06, 2023 / 01:01 pm

Astha Awasthi

corona.jpg

corona virus

भोपाल। शहर में चार दिन में 73 कोरोना के मामले सामने आए हैं। बुधवार को भोपाल में 15 नए मरीज मिले, जिसके साथ कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 78 पहुंच गई है। वहीं इंदौर के 6 मामलों के साथ प्रदेश में 26 नए मरीज मिले हैं। जिसके साथ प्रदेश में 144 एक्टिव मरीज हैं। बीते दिन पॉजिटिव दर 2.8 दर्ज की गई। यानि जांच कराने वाले हर 10 लोगों में से 3 लोग पॉजिटिव आए हैं। एक सप्ताह पहले तक शहर में इक्का दुक्का मरीज मिल रहे थे। एक दर्जन मामले सामने आने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है।

इधर, अस्पतालों ने भी ऑक्सीजन प्लांट से लेकर वेंटीलेटर और अन्य आपातकालीन सेवाओं की जांच शुरू कर दी है। केंद्र सरकार ने भी 11 अप्रेल को पेन इंडिया मॉक ड्रिल का आयोजन किया है। इसमें अस्पतालों में बिस्तर क्षमता, आइसीयू और वेंटिलेटर सहित बेड की उपलब्धता सुनिश्चित होगी।

इन जिलों में भी बढ़े मरीज

भोपाल और इंदौर के अलावा नरसीपुर होशंगाबाद खंडवा में कोरोना के मरीज बढ़े हैं. जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में कोरोना के केस में कोई बदलाव नहीं देखा गया है लेकिन प्रदेश की राजधानी में हुए बदलाव की वजह से लोग चिंतित हैं.

स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर

प्रदेश में लगातार बढ़ते हुए मरीजों की वजह से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। विभाग ने सभी अस्पतालों को लेकर निर्देश दिया है कि कोरोना से संबंधित किसी भी तरह की कोई लापरवाही न बरती जाए। सभी अस्पतालों में आइसोलेशन बेड, ऑक्सीजन सेनेटाइजर सहित सभी जरूरी चीजें उपलब्ध रहें।

नए मामले 5 हजार से ज्यादा

वहीं बात पूरे देश की करें तो साढे 6 महीने बाद कोरोना के नए मामले 5 हजार से ज्यादा आए हैं। बुधवार को 5,335 नए मामले मिले, जबकि 13 लोगों की मौत हुई। इससे पहले 22 सितंबर को 5,383 मामले सामने आए थे। बुधवार को 2,826 लोग इस बीमारी से ठीक हुए। फिलहाल देश मे 25,587 एक्टिव केस हैं। ये 9 अक्टूबर के बाद सबसे ज्यादा हैं। तब 25,488 लोगों का इलाज चल रहा था।

कोरोना के डेली केस में इजाफा तेज हो गया है। फिलहाल पॉजिटिविटी रेट 3.32% है। मार्च के 31 दिनों में कोरोना के 31,902 केस सामने आए थे। इसके मुकाबले अप्रैल के 5 दिनों में ही 20,273 नए केस मिल चुके हैं। ये मार्च के कुल नए केस का 63.5% है।

Hindi News / Bhopal / Corona Update: एक बार फिर कोरोना का हाहाकार ! जांच में हर 10 में से 3 लोग पॉजिटिव, हो जाइए सतर्क

ट्रेंडिंग वीडियो