यह भी पढ़ेंः कोरोना को लेकर अच्छी खबर, नए संक्रमितों से ज्यादा ठीक होने वाले
माता-पिता, बच्चे संक्रमित फिर भी संभाल रहे व्यवस्थाएं
हमीदिया अस्पताल के फिजियोलॉजी विभाग में पदस्थ डॉ. राकेश मालवीय (dr rakesh malviya) एक साल से कोरोना आपदा प्रबंधन संभाल रहे हैं। इन दिनों डा. मालवीय के बुजुर्ग मां पिता के साथ भाई और बेटे-बेटी संक्रमित हो गए डॉ. एक तरफ परिवार की चिंता तो दूसरी तरफ अस्पताल में भर्ती मरीजों की भी चिंता कर रहे हैं। डॉ. मालवीय ने निराश होने की बजाय जिम्मेदारियों को संभाला है। वे बताते हैं कि वे सुबह दोनों बच्चों को हिम्मत दिलाकर अस्पताल (hamidia hospital bhopal) आते, यहां अस्पताल में भर्ती पिता से मिलने और फिर अपने काम में जुट जाते हैं।
यह भी पढ़ेंः हर संभाग में एक-एक ऑक्सीजन प्लांट बनेगा, निवेशकों के लिए ऑक्सीजन पॉलिसी भी तैयार
मां, सास-ससुर पॉजीटिव, फिर भी ड्यूटी पर
ऐसी ही कहानी डॉ. राघवेंद्र बिदुआ (Dr. Raghvendra Kumar Vidua) की भी है। वे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (aiims bhopal) के फॉरेंसिंक मेडिसिन एंड टोक्सिकोलाजी विभाग के एसोसिएशन प्रोफेसर हैं। दरअसल, डॉ. बिदुआ के मित्र ने उनके समर्पण की कहानी सोशल मीडिया पर साझा करते हुए बताया कि दिसंबर में डॉ. बिदुआ के साथ पत्नी और मां संक्रमित हो गए। इस दौरान डॉक्टर बिदुआ खुद अस्पताल में मां के साथ अन्य मरीजों की सेवा करते रहे। वे ठीक ही हुए थे कि उनके ससुराल के आठ सदस्य पॉजीटिव हो गए। यहां डॉ. बिदुआ ने दामाद डॉक्टर का धर्म भी समान रूप से निभाया। वे अस्पताल में भर्ती बुजुर्ग सास-ससुर और साले की मानसिक रूप से हिम्मत बंधाते रहे।
यह भी पढ़ेंः दिव्यांग के जज्बे को सलाम