भोपाल

संक्रमण की रफ्तार धीमी हो रही लेकिन इन 2 जगहों में बढ़ रहा है खतरा

होशंगाबाद रोड में ही करीब 42 और कोलार में 54 कोरोना मरीज ऐसे मिले हैं जो किसी ने किसी के फर्स्ट कॉन्टेक्ट में थे…

भोपालMay 26, 2021 / 06:43 pm

Astha Awasthi

Coronavirus

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार (Corona) अब धीमी हो रही है। मई के महीने में नए केस में हर दिन कमी आ रही है। मंगलवार को 2,189 नए केस मिले। एक्टिव केस का आंकड़ा घटकर 44 हजार से नीचे आ गया है। हालांकि दूसरी ओर संक्रमण की चेन तोड़ने चलाए जा रहे सैम्पलिंग अभियान में कोलार और होशंगाबाद रोड की कॉलोनियों में एक बार फिर से संक्रमण बढ़ा है। जांच के बाद इन दो क्षेत्रों में ही करीब 14 कंटेनमेंट हाल में ही बने हैं।

MUST READ: फायदेमंद वैक्सीन: टीके के बाद भी लोगों को हो रहा कोरोना संक्रमण, लेकिन जान को खतरा नहीं

हाल ही में बढ़ाई गई सैम्पलिंग में जो लोग पॉजिटिव आ रहे हैं, उनसे जब अमले ने पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वे पास के डॉक्टरों से दवा ले रहे थे तो कुछ मेडिकल स्टोर से दवा लेकर खा रहे हैं, लेकिन जांच नहीं कराई। होशंगाबाद रोड की कॉलोनियों में ही करीब 42 और कोलार में 54 कोरोना मरीज ऐसे मिले हैं जो किसी ने किसी के फर्स्ट कॉन्टेक्ट में थे।

यहां रुची लाइफ स्केप कॉलोनी में चार कंटेनमेंट बनाए गए हैं। जाटखेड़ी की कुछ और कॉलोनियों में संक्रमण सामने आया है। कोलार में प्रियंका नगर बस्ती गेहूंखेड़ा पेट्रोल पंप के पास, कान्हाकुंज, दानिश कुंज, यूबी सिटी, फार्चूय सिग्नेचर बावड़ियाकला में कंटेनमेंट बनाए गए हैं।

Hindi News / Bhopal / संक्रमण की रफ्तार धीमी हो रही लेकिन इन 2 जगहों में बढ़ रहा है खतरा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.