भोपाल

फिर जानलेवा बना कोरोना, भोपाल में संक्रमित महिला की मौत, सामने आए कुल 37 केस

कोरोना से संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, तीन माह बाद आया मौत का मामला

भोपालApr 12, 2023 / 08:32 am

deepak deewan

कोरोना से संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है

भोपाल. एमपी में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना से संक्रमित 37 नए मरीज सामने आए हैं। इस बीच कोरोना से एक मरीज की मौत भी हो गई है। तीन माह से भी ज्यादा समय के बाद प्रदेश में कोरोना से मौत का मामला सामने आया है। इससे पहले 7 जनवरी को कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हुई थी।

संक्रमितों की बढ़ती संख्या के साथ मौत के कारण प्रशासनिक अधिकारियों और चिकित्सकों की चिंता भी बढ़ रही – संक्रमितों की बढ़ती संख्या के साथ मौत के कारण प्रशासनिक अधिकारियों और चिकित्सकों की चिंता भी बढ़ रही है। हालांकि कोरोना की रोकथाम के लिए हर संभव उपाय भी किए जा रहे हैं।

कोवेक्सीन, कोविशील्ड का डोज लगवा चुके लोग अब कोवोवेक्स का बूस्टर डोज ले सकेंगे- बीते 24 घंटों में एमपी में 657 सेंपलों की जांच की गई। इसमें 37 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए। इसमें भोपाल के 14 मरीज भी शामिल हैं। अब कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 198 हो गई है। इधर कोवेक्सीन, कोविशील्ड का डोज लगवा चुके लोग अब कोवोवेक्स का बूस्टर डोज ले सकेंगे। इसकी कीमत 225 रूपए के आसपास होगी।

जानकारी के अनुसार 81 साल की महिला कोरोना संक्रमित थी जिनकी आखिरकार मौत हो गई- इस बीच राजधानी भोपाल में कोविड से संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार 81 साल की महिला कोरोना संक्रमित थी जिनकी आखिरकार मौत हो गई। तीन माह से ज्यादा समय बाद प्रदेश में कोरोना से कोई मौत हुई है। इससे पहले 7 जनवरी को इंदौर में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हुई थी।

Hindi News / Bhopal / फिर जानलेवा बना कोरोना, भोपाल में संक्रमित महिला की मौत, सामने आए कुल 37 केस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.