प्रदेश के मौजूदा हालातों पर गौर करें तो यहां के अलग-अलग अस्पतालों में अभी 10 मरीज भर्ती हैं। इनमें से 2 ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। प्रदेश में पिछली दोनों लहरों से लेकर अबतक 10 लाख 42 हजार 563 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इनमें से 10 लाख 31 हजार 509 लोग ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं। जबकि, कोरोना के कारण अब तक 10 हजार 536 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। वहीं, रविवार तक 32 मरीज ठीक भी हुए हैं। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 318 हो गई है।
यह भी पढ़ें- Weather Update : मध्य प्रदेश में इस बार लेट आएगा मानसून, जानिए किस शहर में कब देगा दस्तक
24 घंटे में कहां कितने संक्रमितों की पुष्टि
मौजूदा समय में मध्य प्रदेश के 17 जिलों में कोरोना के एक्टिव केस हैं। इनमें आगर मालवा में 2, बैतूल में 1, भोपाल में 11, छतरपुर में 1, दतिया में 2, डिंडौरी में 1, ग्वालियर में 2, हरदा में 1, होशंगाबाद में 4, इंदौर में 4, जबलपुर में 2, खरगोन में 1, निवाड़ी में 1, रायसेन में 6, सीहोर में 1, टीकमगढ़ में 3 और उज्जैन में 2 पॉजिटिव मिले हैं।
ये 5 चीजें आपके पाचन तंत्र तो बनाएंगी मजबूत, वीडियो में जानें