यह भी पढ़ेंः ऑक्सीजन की कमी से खंडवा में 11 तो जबलपुर में 5 की मौत
मध्यप्रदेश के दमोह में हो रहे उपचुनाव की कमान संभाल रहे कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह भी कोरोना पाजिटिव हो गए हैं। हाल ही में दिग्विजय सिंह ने दमोह उपचुनाव के दौरान प्रचार में हिस्सा लिया था। उनके अलावा चुनाव प्रचार में जुटे कई नेता कोरोना पाजिटिव आ गए हैं। दमोह से कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन, कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह, दमोह जिला अध्यक्ष मनु मिश्रा भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इनके अलावा जतारा विधायक और भाजपा के प्रदेश महामंत्री हरिशंकर खटीक, निवाड़ी जिला अध्यक्ष अखिलेश अपाचे, पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव समेत अन्य नेताओं के भी पाजिटिव होने की खबर आ रही है।
यह भी पढ़ेंः नकली रेमडेसिविर ले सकता है आपकी जान
यह भी पढ़ेंः बैंगन की सब्जी खाने से एक की मौत, तीन बीमार एक दिन में रिकॉर्ड 10166 पॉजिटिव
पूरे मध्यप्रदेश में कोरोना से मौतों का रेकॉर्ड बन रहा है। बीते 24 घंटे में 53 मौतें दर्ज की गई। यह तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले 23 सितंबर को 45 मौतें हुई थीं। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 10,166 नए संक्रमित मिले। इंदौर में 1693 तो भोपाल में 1637 नए पॉजिटिव सामने आए। इन्हें मिलाकर अब तक 3,73,518 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके वर्तमान में 55,694 एक्टिव केस हैं।