इंदौर-भोपाल के बाद अब कोरोना ने दमोह में भी दस्तक दे दी है। यहां पश्चिम बंगाल से कोरोना पहुंचा है, जिसके बाद 4 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दमोह में एक साथ कोरोना के 4 केस सामने आए हैं। दरअसल, एक कर्मचारी दीपावली मनाने पश्चिम बंगाल गया था, जिसका स्वास्थ्य लौटने के बाद गड़बड़ हो गया, जांच कराने पर वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया, इसके बाद सम्पर्क में आने वाले करीब 35 से अधिक लोगों के सैंपल जांच के लिए दिए गए, जिसमें से भी 3 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस प्रकार करीब 4 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए। वहीं अभी 20 सैंपलों की रिपोर्ट आना बाकी है।
Must See:यहां आकार लेगी स्टेट फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी , 50 एकड़ भूमि देने को तैयारी
दमोह में हटा के समीप संचालित ओएनजीसी कैंप में काम करने वाले एक कर्मचारी को कोरोना हुआ है, यह कर्मचारी हाल ही दीपावली मनाने पश्चिम बंगाल गया था, जिसकी एक सप्ताह पहले कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसके बाद इस कैंप के अन्य कर्मचारियों की भी जांच करवाई गई। जिसमें से करीब 15 कर्मचारियों की जांच रिपोर्ट आई है। इनमें करीब 3 कर्मचारियों को कोरोना पॉजिटिव बताया गया है। अब शेष कर्मचारियों की रिपोर्ट का इंतजार है।