भोपाल

कोरोना की आहटः एम्स में कोविड इमरजेंसी यूनिट फिर हुई शुरू

प्रदेश में 50 दिन में 453 नए मरीज, इनमें से 75 अस्पताल में भर्ती, 52 को लग चुके दोनों डोज

भोपालNov 20, 2021 / 03:59 pm

Hitendra Sharma

corona

भोपाल. मई में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर थमने के बाद अब मप्र सरकार ने तमाम बंदिशों को पूरी तरह खत्म कर दिया है। सरकार का जोर अब वैक्सीनेशन टारगेट को पूरा करने पर है। लेकिन अब भी कोरोना का खतरा कम नहीं हुआ है। बीते 50 दिनों में प्रदेश में 453 नए मरीज मिल चुके हैं। इनमें से 75 कोरोना संक्रमित अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं।
हालांकि यह अच्छी बात है कि इनमें में से 70 फीसदी यानी 52 मरीजों को दोनों डोज लग चुके हैं। 19 नवंबर तक मिले 453 नए कोरोना मरीज मिल चुके हैं। प्रदेश में 1 अक्टूबर को मानिक बाग खंडवा निवासी सुभाष जैन,16 नवंबर को अवंतिका नगर, इंदौर निवासी विष्णु प्रसाद और 19 अक्टूबर को अरेरा कॉलोनी भोपाल निवासी भारती जैन की मौत हुई है।
Must See:इंदौर का सफाई में पंच, शिवराज बोले – वाह भिया, छा गया अपना इंदौर फिर से

https://www.dailymotion.com/embed/video/x85pwyz

इंदौर-भोपाल के बाद अब कोरोना ने दमोह में भी दस्तक दे दी है। यहां पश्चिम बंगाल से कोरोना पहुंचा है, जिसके बाद 4 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दमोह में एक साथ कोरोना के 4 केस सामने आए हैं। दरअसल, एक कर्मचारी दीपावली मनाने पश्चिम बंगाल गया था, जिसका स्वास्थ्य लौटने के बाद गड़बड़ हो गया, जांच कराने पर वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया, इसके बाद सम्पर्क में आने वाले करीब 35 से अधिक लोगों के सैंपल जांच के लिए दिए गए, जिसमें से भी 3 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस प्रकार करीब 4 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए। वहीं अभी 20 सैंपलों की रिपोर्ट आना बाकी है।

Must See:यहां आकार लेगी स्टेट फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी , 50 एकड़ भूमि देने को तैयारी

दमोह में हटा के समीप संचालित ओएनजीसी कैंप में काम करने वाले एक कर्मचारी को कोरोना हुआ है, यह कर्मचारी हाल ही दीपावली मनाने पश्चिम बंगाल गया था, जिसकी एक सप्ताह पहले कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसके बाद इस कैंप के अन्य कर्मचारियों की भी जांच करवाई गई। जिसमें से करीब 15 कर्मचारियों की जांच रिपोर्ट आई है। इनमें करीब 3 कर्मचारियों को कोरोना पॉजिटिव बताया गया है। अब शेष कर्मचारियों की रिपोर्ट का इंतजार है।

Must See:हाईकोर्ट ने छह कलेक्टरों से दूध के मामले को लेकर मांगा जवाब

Hindi News / Bhopal / कोरोना की आहटः एम्स में कोविड इमरजेंसी यूनिट फिर हुई शुरू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.