भोपाल

अनचाही प्रेगनेंसी, तो बिना सलाह के ना लें Contraceptive, Experts ने बताया ये कितने सुरक्षित

फैमिली प्लानिंग और कॉन्ट्रासेप्शन के प्रति लोगों को जागरुक करने 26 सितंबर को वर्ल्ड कॉन्ट्रासेप्शन डे यानी विश्व गर्भ निरोधक दिवस मनाया जाता है। यहां जानें एक्सपर्ट की राय कैसे और कब करें गर्भ निरोधक का इस्तेमाल…

भोपालSep 26, 2024 / 01:07 pm

Sanjana Kumar

World Contraception Day: अब कपल्स बेबी प्लान से पहले काफी डिस्कस करते हैं। बावजूद इसके कई बार अनप्लांड प्रेग्नेंसी हो जाती है। अनप्लांड प्रेग्नेंसी के चलते अक्सर महिलाएं अबॉर्शन या दवाइयों का सेवन करती हैं। इसका असर स्वास्थ्य पर पड़ता है।
फैमिली प्लानिंग और कॉन्ट्रासेप्शन के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए 26 सितंबर को वर्ल्ड कॉन्ट्रासेप्शन डे यानी विश्व गर्भ निरोधक दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर कॉन्ट्रासेप्शन के तौर-तरीकों और सुरक्षित गर्भ निरोधक के बारे में जानने के लिए पत्रिका ने शहर के प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञों से बातचीत की। चिकित्सकों के अनुसार राजधानी में ज्यादातर महिलाएं हार्मोनल कॉन्ट्रासेप्शन जैसे गोलियां, पैच, इंजेक्शन और आईयूडी को अपनाती हैं।

contraception

प्रशिक्षित चिकित्सक की सलाह लें

गर्भनिरोधक साधनों के उपयोग से अनचाहे गर्भधारण को रोका जा सकता है। फिर भी यदि गर्भधारण के बाद अबॉर्शन जरूरी है तो प्रशिक्षित विशेषज्ञ से ही गर्भपात करवाएं।
डॉ. वैजयंती कोलेकर, स्त्री और प्रसूति रोग विशेषज्ञ

बिना डॉक्टर की सलाह के ना लें

कई बार अज्ञानता के कारण युवतियां गर्भनिरोधकों का उचित उपयोग नहीं करतीं। फिर गर्भपात के लिए दवाइयों का उपयोग करती हैं। इससे रक्तस्राव, संक्रमण, रक्ताल्पता और पेल्विक इन्फ्लेमेटरी डिजीज होने की संभावना रहती है।
डॉ. प्रीति देवपुजारी, स्त्री रोग विशेषज्ञ, जेपी अस्पताल

हो सकता है जोखिम

गर्भनिरोध से संबंधित कोई भी दवा या गोली बिना डॉक्टर की सलाह के लेना जोखिम भरा होता है। गोलियों में हार्मोन्स होते हैं, जो हर महिला के लिए सही हों, ऐसा जरूरी नहीं।
– —डॉ.निधि नागर, स्त्री रोग विशेषज्ञ व लेप्रोस्कोपिक सर्जन

ये भी पढ़ें: Flight Fare: दिवाली पर हवाई यात्रा महंगी, प्री-बुकिंग नहीं होने पर चुकाना होगा दोगुना किराया

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / अनचाही प्रेगनेंसी, तो बिना सलाह के ना लें Contraceptive, Experts ने बताया ये कितने सुरक्षित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.