भोपाल

कांग्रेस सिखाएगी विधायकों को राजनीतिक प्रबंधन

नेताओं के साथ विशेषज्ञ देंगे भाजपा से निपटने के टिप्स
विधायकों की क्लास के लिए पर्यटन स्थल की तलाश
 

भोपालFeb 07, 2021 / 06:32 pm

Arun Tiwari

kamalnath.jpg

भोपाल : प्रदेश में अगले विधानसभा चुनाव में अभी वक्त है लेकिन कांग्रेस इस आर-पार की लड़ाई के लिए अपने विधायकों को योद्धा की तरह तैयार कर रही है। कांग्रेस संगठन अपने विधायकों को राजनीतिक प्रबंधन के गुर सिखाएगी। इसके लिए प्रदेश के किसी पर्यटन स्थल पर दो दिन की क्लास लगाई जाएगी। भाजपा की तर्ज पर कांग्रेस विधायक भी प्रशिक्षण लेंगे जिसका पूरा सिलेबस तैयार किया जा रहा है। कमलनाथ के साथ चर्चा में नेताओं ने खजुराहो में प्रशिक्षण कराने का सुझाव दिया है। पचमढ़ी और मांडू जैसे बड़े पर्यटन स्थलों को छोडकऱ अन्य जगहों की तलाश भी की जा रही है। 22 फरवरी को विधायक दल की बैठक में इसकी तारीख और स्थान तय हो सकता है।

पॉलिटिकल मैनेजमेंट की लगेगी क्लास :
विधायकों की क्लास के लिए तैयार किए गए सिलेबस के अनुसार कांग्रेस का ये प्रशिक्षण शिविर दो दिन का होगा। इन दो दिनों में प्रशिक्षण के अलग-अलग सत्र होंगे। इन सत्रों को प्रदेश के साथ-साथ दिल्ली के नेता भी संबोधित करेंगे। विधायकों को पॉलिटिकल मैनेजमेंट के साथ टाइम मैनेजमेंट भी सिखाया जाएगा। वित्तीय प्रबंधन, कार्यक्षमता को बढ़ाना, सदन में जनता के सवाल उठाना और अपने क्षेत्र में लोगों के बीच लोकप्रियता का कोर्स कराने के लिए विशेषज्ञ भी बुलाए जा सकते हैं। ये एक्सपर्ट मैनेजमेंट संस्थानों से भी हो सकते हैं। दो दिन के इस सत्र में सबसे ज्यादा फोकस इस बात पर होगा कि किस तरह से मैंदान में भाजपा का जवाब दिया जाए जिसका असर लोगों के मन पर पड़े। कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष जीतू पटवारी कहते हैं कि इस प्रशिक्षण में खासतौर पर भाजपा से निपटने की रणनीति तैयार की जाएगी। विधायकों को ये बताया जाएगा कि किस तरह भाजपा नेता किसी भी मुद्दे को खड़ा कर जनता को भ्रमित करते हैं। पटवारी कहते हैँ कि 2018 में हमने ये भ्रम तोड़ दिया कि प्रदेश में कभी कांग्रेस की सरकार नहीं बन सकती। अगले चुनाव में इससे एक कदम और आगे बढऩे की जरुरत है और इसीलिए कांग्रेस हर कसौटी पर कसकर खुद को तैयार कर रही है।

उज्जैन में भाजपा का प्रशिक्षण वर्ग :
वही दूसरी तरफ भाजपा विधायकों का प्रशिक्षण वर्ग मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्षी वीडी शर्मा के नेतृत्व में आयोजित होगा। यह बैठक दो दिवसीय होगी जिसमें बजट सत्र के दौरान सदन में विधायकों की जिम्मेदारी और सदन में सरकार का पक्ष रखने की ट्रेनिंग होगी। भाजपा विधायकों की इस बैठक में वीडी शर्मा की नई टीम के सभी सदस्य भी मौजूद रहेंगे ताकि सत्ता और संगठन के समन्वय पर भी काम किया जाएगा। इस प्रशिक्षण में 2023 के विधानसभा चुनाव के बारे में भी विचार हो सकता है। विधायकों का प्रशिक्षण सत्र पहले 13 और 14 फरवरी को पचमढ़ी में आयोजित होना था लेकिन जगह न मिलने के कारण प्रशिक्षण वर्ग में बदलाव करेत हुए इसका आयोजन 12 और 13 फरवरी को उज्जैन में कराया जा रहा है।

Hindi News / Bhopal / कांग्रेस सिखाएगी विधायकों को राजनीतिक प्रबंधन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.