एमपी में निवेश के लिए उद्योगपतियों को आमंत्रित करने के लिए सीएम मोहन यादव इंग्लैंड और जर्मनी के दौरे पर जा रहे हैं। उनके प्रस्तावित विदेशी दौरों पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने तंज कसते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा—
उज्जैन में महाकाल लोक के बाद बढ़े पर्यटन ने हमारे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के अंदर के पर्यटक को भी जगा दिया है। रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की असफलता से मन नहीं भरा, तो मोहन भैया अब विदेशी निवेशकों को न्यौता देने इंग्लैंड और जर्मनी जाने की तैयारी कर रहे हैं।
कर्ज लेकर चल रही सरकार के पास किसानों और लाड़ली बहनों को देने के लिए पैसा नहीं है, लेकिन सरकारी पर्यटन की लग्ज़री में करोड़ों फूंका जा रहा है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी के इस ट्वीट का बीजेपी ने भी जवाब दिया है। बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट करते हुए पीसीसी चीफ को घेरा। उन्होंने लिखा-
पटवारी जी, रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव कितनी सफल हुई है, उसकी स्थिति उसमें मिले निवेश के प्रस्तावों को देखकर ख़ुद समझी जा सकती है… आयोजन इतना सफल रहा है कि कांग्रेस के कई बड़े नेता, विधायक ख़ुद पत्र लिख रहे हैं कि, हमें भी बुलाओ, हम भी इसके साक्षी बनना चाहते हैं…
कांग्रेस तो विकास विरोधी है ही, हर विकास के कार्य का, अच्छे कार्य का विरोध करना उसकी आदत है… अपनी जानकारी दुरुस्त कर लीजिए… प्रदेश में लाड़ली बहनों को प्रतिमाह राशि भी मिल रही है, किसानों को सम्मान निधि भी मिल रही है, बहनों को गैस सिलेंडर रीफिल की राशि भी मिल रही है, प्रदेश में कोई भी योजना बंद नहीं है…
जब कमलनाथजी मुख्यमंत्री रहते निवेश के नाम पर दुबई गए थे… स्विट्ज़रलैंड गए थे और कई देशों में जाने की उनकी तैयारी थी, सभी को पता है कि एक ढेले का निवेश तक नहीं…
तब उनके इस पर्यटन पर, उस समय उनके मंत्री रहे जीतू पटवारी बोले क्यों नहीं…? जीतू पटवारी याद रखें, यह मोहन यादवजी की सरकार है, जो प्रदेश में निवेश को लेकर, रोज़गार बढ़ाने को लेकर पूरी ईमानदारी से रात दिन काम कर रही है… जिसके सकारात्मक परिणाम दिख भी रहे हैं।