भोपाल

सांसदों के निलंबन पर सड़क पर उतरी कांग्रेस, PCC चीफ बोले- लोकतंत्र की हत्या कर रही सरकार

– सांसदों के निलंबन पर कांग्रेस का मोन प्रदर्शन- पटवारी बोले- लोकतंत्र की हत्या कर रही सरकार- पीएम मोदी पर लगाया तानाशाही का आरोप- पीसीसी चीफ बोले- विधायकों के मन से हुआ सीएम चयन?

भोपालDec 22, 2023 / 05:18 pm

Faiz

सांसदों के निलंबन पर सड़क पर उतरी कांग्रेस, PCC चीफ बोले- लोकतंत्र की हत्या कर रही सरकार

हालही में लोकसभा और राज्यसभा से निलंबित किए गए 142 सांसदों के निलंबन के बाद नाराज हुई कांग्रेस अब सड़कों पर उतर आई है। इसी के चलते शुक्रवार से मद्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कांग्रेस ने राज्यस्तरीय धरना प्रदर्शन की शुरुआत की है। राजधानी भोपाल समेत प्रदेश और देश के कई शहरों में कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया है। इस प्रदर्शन में कांग्रेस के बड़े नेता शामिल हो रहे हैं। प्रदर्शन के दौरान पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है।

 

PCC चीफ जीतू पटवारी ने मंच को संबोदित करते हुए कहा कि आम नागरिक का अपने विचारों को स्वतंत्रता से रखना लोकतंत्र की खासियत है। सत्ता और विपक्ष देश की आर्थिक, सामाजिक, राजनैतिक विकास के लिए 2 पटरियां है। केंद्र सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है। मैं मानता हूं कि विधानसभा और लोकसभा लोकतंत्र का मंदिर है। जनता को भरोसा होता है कि अगर लोकसभा या विधानसभा में सवाल उठा है तो उसका निराकरण होगा। बीजेपी ने इस विश्वास को ही चकनाचूर कर दिया है। मुझे भी बिना कारण विधानसभा से निलंबित किया गया था।

 

यह भी पढ़ें- बाघिन और जंगली जानवर के बीच ऐसी लड़ाई नहीं देखी होगी आपने, हैरान कर देगा VIDEO


सीएम के चेरहे पर पटवारी के सवाल

https://youtu.be/0CZ1T0qVPB4

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अपने नेताओं की ही नही सुन रहे। मुख्यमंत्री चयन तक में तानाशाही देखने को मिली है। सीएम के लिए पहले किसी का चेहरा दिखाया गया, बाद में किसी और को सीएम बना दिया गया। शिवराज सिंह चौहान का चेहरा दिखाकर चुनाव लड़ा गया। ये लोकतंत्र की हत्या नहीं तो और क्या है ? अपनी पार्टी में ही पीएम मोदी तानाशाही कर रहे हैं। क्या मध्य प्रदेश में विधायकों के मन से सीएम का चयन हुआ है ? सत्ता और विपक्ष की बात आए तो संसद से बाहर फेंक देना। अपनी पार्टी में चयन प्रक्रिया की बात आए तो अपने मन से सीएम चुन लेना।


फिर ईवीएम पर उठाए सवाल

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने एक बार फिर ईवीएम पर सवाल उठाते हुए कहा कि आज चुनाव प्रणाली पर प्रश्न उठने लगे हैं। लोकतंत्र में ईवीएम पर कैसे-कैसे सवाल उठने लगे हैं। कई कोर्ट में केस लगे हैं। हमारे देश में जिस तरह के चुनाव रिजल्ट आते हैं, उसपर किसी को विश्वास नहीं होता। चुनाव हारे प्रत्याशी को तो छोड़िए आम आदमी को विश्वास नहीं होता। अपने भाषण के दौरान पटवारी ने किसानों को समर्थन मूल्य और बीमा राहत राशि न मिलने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है।

Hindi News / Bhopal / सांसदों के निलंबन पर सड़क पर उतरी कांग्रेस, PCC चीफ बोले- लोकतंत्र की हत्या कर रही सरकार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.