कर्नाटक कांग्रेस के घोषणा पत्र का समर्थन करते हुए मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा है कि, मध्य प्रदेश में बजरंग दल को सरकार का संरक्षण मिल रहा है। बजरंग दल सिर्फ नाम का संगठन है। इनका काम हुड़दंग करना है। बजरंग दल का सिर्फ एक काम थाने पर धरना देना है। जबकि, कोरोना काल के साथ साथ अन्य देशव्यापी जरूरतों के समय ये संगठन कहीं भी नहीं दिखा।
यह भी पढ़ें- ‘THE KERALA STORY’ को टैक्स फ्री करने की मांग, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को लिखा गया पत्र
महामंडलेश्वर ने की लव जिहाद की एंट्री
वहीं, विधायक आरिफ मसूद द्वारा बजरंग दल पर की गई टिप्पणी के बाद महामंडलेश्वर अखिलेश्वरानंद गिरि महाराज ने पलटवार करते हुए कहा है कि, ‘बजरंग दल लव जिहाद रोकने वाला संगठन है। गोवंश की रक्षा करने वाला संगठन है। गौ तस्करों पर निगरानी करने वाला संगठन है। इसलिए कांग्रेस को बजरंग दल खटक रहा है।’ उन्होंने आगे ये भी कहा कि, ये बात और है कि, रचनात्मक कार्य करते हुए कभी कभार हाथापाई के मामले सामने आ जाते हैं, लेकिन बजरंग दल का मूल स्वभाव हिंसक नहीं है। बजरंग दल को कोर्ट राष्ट्रभक्त संगठन बता चुका है। कोर्ट इसे अराजक संगठन नहीं माना।’
यह भी पढ़ें- एमपी को एक और वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन की सौगात, इंटरनेशनल टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा
कांग्रेस का पलटवार
वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस विधायक के बयान पर महामंडलेश्वर अखिलेश्वरानंद गिरि द्वारा प्रतिक्रिया देने के बाद कांग्रेस भी एक्शन मोड में आ गई है। कांग्रेस के मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने कहा कि, अगर बजरंग दल लव जिहाद रोक पा रहा है तो बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष को शंकराचार्य बना देना चाहिए। बजरंग दल लव जिहाद रोक रहा है तो साधु – संत, मुल्ला – मौलवी की अपीलों का समाज में क्या असर होता है ? यही नहीं, इसके साथ साथ के.के मिश्रा ने अपने ट्विटर पर प्राधनमंत्री मोदी का एक वीडियो भी ट्वीट किया है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी – ‘बजरंग बली की जय’ बोलते नजर आ रहे हैं। केके मिश्रा ने वीडियो के साथ लिखते हुए कहा कि, ‘पहले सरकार बनाने के लिए “जय जय सियाराम”, अब सरकार बचाने के लिए “बजरंगबली की जय”, कुछ दिनों बाद नमाज़ भी पढ़ेंगे….!!!!!’