कांग्रेस विधायक की पंडित धीरेन्द्र शास्त्री को चुनौती
पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को चुनौती देने वाले कांग्रेस विधायक का नाम इरफान अंसारी (MLA IRFAN ANSARI) है। इरफान अंसारी झारखंड से कांग्रेस विधायक हैं। जिनका कहना है कि अगर बाबा सही हैं और सभी धर्मों का सम्मान करते हैं तो एक बार अपने मंच से अल्लाह-हू-अकबर और या अली का नारा लगाकर दिखाएं जिस तरह से की मैं अपने मंच से बजरंग बली का नारा लगाता हूं। इतना ही नहीं विधायक इरफान अंसारी ने बागेश्वर धाम महाराज धीरेन्द्र शास्त्री को झारखंड में कथा करने की चुनौती देते हुए कहा है कि बिहार में कार्यक्रम कर लिए अब जरा झारखंड में आयोजन करके दिखाएं। आदिवासी और दलित लोग खड़े हो जाएंगा, ये बर्दाश्त नहीं करेगा।
सबसे बड़ी घोषणा, 100 यूनिट पर बिजली बिल माफ – कमलनाथ
नरोत्तम मिश्रा ने बोला तीखा हमला
वहीं बागेश्वर धाम पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को कांग्रेस विधायक की ओर से दिए गए इस चैलेंज पर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने विधायक इमरान अंसारी पर तीखा हमला बोला है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि बिहार और झारखंड के मंत्री, विधायक बाबा से ना जाने क्यों ईर्ष्या करते हैं। नीतीश कुमार पलटू राम जी हैं। ये तुष्टिकरण की राजनीति है, चाहे झारखंड की हो या बिहार। इसलिए तुष्टिकरण की राजनीति के कारण इस तरह के बयान सामने आ रहे हैं। वो ये जान लें कि बाबा के अनुयायी बहुत हैं। बाबा की सुनने वाले लाखों की संख्या में है, बाबा जहां भी जाते हैं वहां अपने आप लाखों की भीड़ आ जाती है। यह विधायक खुद चले जाएं तो उनको 500 लोग सुनने नहीं आ रहे।
देखें वीडियो- बागेश्वर महाराज की नेट वर्थ जानकर हैरान रह जाएंगे आप