भोपाल

बुधनी में शिवराज के बेटे की टिकट कटना बड़ा राज, जीतू पटवारी ने उठाए सवाल

Union Minister Shivraj Singh Chauhan प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने बुधनी से बीजेपी के प्रत्याशी बनाए गए रमाकांत भार्गव के बहाने शिवराजसिंह चौहान पर जमकर हमला बोला।

भोपालNov 06, 2024 / 11:05 am

deepak deewan

Union Minister Shivraj Singh Chauhan

budhni vidhan sabha election: मध्यप्रदेश में 13 नवंबर को होने वाले बुधनी और विजयपुर विधानसभाओं के उपचुनावों के लिए प्रचार में तेजी आ गई है। मंगलवार को कांग्रेस ने बुधनी विधानसभा में अपने सभी बड़े नेताओं को उतार दिया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा प्रत्याशी के बहाने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी टिप्पणी की। जीतू पटवारी ने कहा कि शिवराज के बेटे को टिकट नहीं दी गई और रमाकांत भार्गव को दी गई, इसमें बड़ा राज है।
बुधनी विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को कांग्रेस के मध्यप्रदेश के प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह, प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व सीएम और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह सहित आधा दर्जन से ज्यादा वरिष्ठ नेताओं ने दौरा किया। इन नेताओं ने विधानसभा क्षेत्र के भेरूंदा और रेहटी में जनसभाओं को भी संबोधित किया। बुधनी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस ने राजकुमार पटेल के पक्ष में प्रचार किया, वहीं भाजपा प्रत्याशी रमाकांत भार्गव पर हमला बोला। यहां कुल 20 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

जीतू पटवारी ने शिवराज को घेरा

कांग्रेस नेताओं ने यहां बीजेपी के वरिष्ठ नेता, केंद्रीय मंत्री राज्य के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को घेरते हुए बीेजेपी में टिकिट वितरण पर हुए असंतोष का भी जिक्र किया। प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने बुधनी से बीजेपी के प्रत्याशी बनाए गए रमाकांत भार्गव के बहाने शिवराज सिंह चौहान पर जमकर हमला बोला।
यह भी पढ़ें : 12 नवंबर की भी छुट्टी घोषित, स्कूल और ऑफिस बंद रहेंगे पर बैंकों में होगा कामकाज

यह भी पढ़ें : एमपी में एक और दिन की छुट्टी मिली, सरकार ने 13 नवम्बर को घोषित किया अवकाश
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी बहुत मुखर रहे। उन्होंने कहा कि भेरुंदा समेत पूरे बुधनी की जनता यह कह रही है कि यहां अब कांग्रेस आ रही है। बुधनी की जनता के पास प्रदेश को मजबूत करने की चाबी है और यह जनसमर्थन साफतौर पर दर्शा रहा है कि यहां भाजपा पर ताला लगने वाला है। पटवारी ने दावा किया कि बुधनी में 100 प्रतिशत कांग्रेस जीतने जा रही है।
जनसभा में जीतू पटवारी बोले- बुधनी की जनता ने शिवराजजी पर विश्वास किया, लेकिन शिवराजजी ने बुधनी की जनता के साथ विश्वासघात किया। लाड़ली बहनों को 3 हजार रुपए देने का वादा किया, किसी एक गांव में मिला क्या! 450 रुपए का गैस सिलेंडर मिलने लगा क्या! धान का समर्थन मूल्य 3100 रुपए करने का वादा किया था, किया क्या!

जीतू पटवारी बताया भार्गव को क्यों दी टिकट

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने बुधनी से बीजेपी के प्रत्याशी चयन पर भी सवाल उठाए। जीतू पटवारी ने कहा-
कितना बड़ा मन होगा शिवराजजी का कि उन्होंने अपने बेटे को टिकिट नहीं दी, राजेेंद्रसिंहजी जिन्होंने उनके लिए सीट छोड़ी, उनको टिकिट नहीं ​दी। पूरी बीजेपी कहती थी कि पार्टी का कोई कार्यकर्ता चुनाव लड़े पर उन्होंने टिकिट किस को दी— भार्गवजी को दी! अगर भार्गवजी को दी तो राज तो है, अगर बेटे को टिकिट नहीं दी और फिर भी भार्गवजी को दे तो कोई तो राज है, है या नहीं है….।
बुधनी विधानसभा में जनसभाओं में कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यह महज़ एक चुनाव नहीं, एक अवसर है। इसका महत्व हारजीत से कहीं ऊपर है। मतदाताओं को इस बार यह साबित करना है कि बुधनी किसी व्यक्ति या पार्टी की बपौती नहीं। कांग्रेस नेताओं ने वोटर्स से अपील करते हुए कहा कि यह लोकतंत्र बचाने की लड़ाई है, जिसके लिए आपका सहयोग चाहिए।

Hindi News / Bhopal / बुधनी में शिवराज के बेटे की टिकट कटना बड़ा राज, जीतू पटवारी ने उठाए सवाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.