पत्रकारिता की छात्रा पर ब्लेकमेलिंग का आरोप लगाकर उसे जेल भिजवाने वाले कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे अब घिरते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने पहले तो उनका मोबाइल जब्त किया फिर उन पर रेप केस भी दर्ज कर लिया है। गौरतलब है कि कांग्रेस के इस युवा विधायक ही थोड़ी दिन बाद ही शादी होने वाली थी।पुलिस ने अटेर से कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे के खिलाफ छात्रा से दुष्कर्म, अपहरण और धमकाने का मामला दर्ज कर लिया है। एफआईआर दर्ज होते ही कटारे अंडरग्राउंड हो गए हैं।
मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहे सत्यदेव कटारे के निधन के बाद अटेर सीट से उनके बेटे हेमंत कटारे उपचुनाव जीतकर आए थे। हेमंत ने पिछले दिनों ही भोपाल में पत्रकारिता कर रही एक छात्रा पर आरोप लगा था कि वह उनको रेप केस में फंसाने की धमकी देकर दो करोड़ रुपए मांग रही है। इसके बाद कटारे ने पांच लाख रुपए देते हुए छात्रा को रंगे हाथ गिरफ्तार करवा दिया था। छात्रा ने लगाए थे रेप के आरोपइससे पूर्व छात्रा ने कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे पर रेप के आरोप लगाए थे।
छात्रा ने कुछ अंतरंग वीडियो भी होने की बात कही थी। पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की थी। छात्रा की गिरफ्तारी के बाद खुले राजछात्रा की गिरफ्तारी के बाद जब छात्रा ने भी महिला थाने में विधायक के खिलाफ रेप की शिकायत की गई तो पुलिस ने विधायक कटारे के खिलाफ भी केस रजिस्टर कर लिया।
जल्द होगी गिरफ्तारीकांग्रेस विधायक पर केस दर्ज होने के बाद अब जल्द ही उनकी गिरफ्तारी हो जाएगी। इससे एक दिन पहले भोपाल की क्राइम ब्रांच ने उनके बंगले पर नोटिस चस्पा कर उनका मोबाइल जब्त करवाने की सूचना दी थी। इसके बाद विधायक ने पुलिस को अपना मोबाइल जमा करवा दिया। पुलिस इस मोबाइल को खंगालकर काल डिटेल, वीडियो और दोनो की बातचीत के बारे में सबूत खंगालेगी।
कई नेताओं के साथ काम करती थी छात्रा
सूत्रों के मुताबिक पत्रकारिता की जो छात्रा कांग्रेस नेता कटारे को ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रही थी, वह भाजपा के एक मंत्री के मीडिया सेल में भी काम करती थी, बाद में वह कटारे के साथ काम करने लग गई थी। सूत्रों के मुताबिक इसी बीच दोनों में नजदीकियां बढ़ गईं।