बीजेपी नेता सुरेश पचौरी के बयान के बाद विभा पटेल ने उनके खिलाफ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजकुमार पटेल की मानहानि का मामला दर्ज कराने की बात कही। उन्होंने आरोप लगाया कि पचौरी ने 2009 षडयंत्र के तहत राजकुमार पटेल को फर्जी बी फार्म दिया था। पचौरी उस समय प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष थे जिस नाते बी फार्म देने की जिम्मेदारी उन्हीं की थी। इसी का अनुचित लाभ उठाते उन्होंने फर्जी फार्म दिया और राजकुमार पटेल को डमी फार्म भरने से भी रोका।
यह भी पढ़ें
एमपी के दमोह में खुदाई में निकले शिवलिंग और जलहरी, नागदेवता के कई पत्थर भी मिलेविभा पटेल के मुताबिक “पचौरी इस मामले में 14 साल तक चुप रहे और अब अनर्गल बातें कर रहे हैं।” विभा पटेल ने तीखा हमला करते हुए कहा, “सुरेश पचौरी कभी भी विश्वसनीय नेता नहीं रहे। उनकी छवि एक कपटी नेता की है।
इस बीच सुरेश पचौरी ने कांग्रेस के तत्कालीन जांच अधिकारी रिषेकेश बहादुर की रिपोर्ट सार्वजनिक कर दी। रिपोर्ट के हवाले से पचौरी ने कहा कि राजकुमार पटेल ने बी फार्म गुमने का बहाना बनाया था जबकि असली फार्म उनकी जेब में रखा था।