बालाघाट नगरपालिका परिषद के वार्ड क्रमांक 22 की पार्षद भारती पारधी को बीजेपी ने लोकसभा चुनाव लड़वाया था। वे बालाघाट सिवनी संसदीय सीट से जीतकर सांसद भी बन गईं। उनके इस्तीफे के बाद खाली हुई सीट पर उपचुनाव में बीजेपी की कांग्रेस और एक निर्दलीय प्रत्याशी के बीच कड़ी टक्कर थी, हालांकि आखिरकार एक बार फिर बीजेपी जीत गई।
13 सितंबर को सुबह 9 बजे एसडीएम कार्यालय में मतगणना शुरू हुई। बीजेपी प्रत्याशी मनीष नेमा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जयपाल वासवानी को 187 वोटों से हराया। इंदौर नगर निगम के वार्ड क्रमांक 83 में बीजेपी के पार्षद कमल लड्ढा के निधन के बाद उपचुनाव हुआ। यहां से बीजेपी प्रत्याशी जीतू राठौर को 6490 वोट मिले जबकि कांग्रेसी उम्मीदवार विकास जोशी को महज 2235 वोट प्राप्त हुए। इस प्रकार जीतू राठौर ने 4255 वोटों से जीत हासिल की। यह वार्ड शुरु से बीजेपी का गढ़ माना जाता है। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के गृह नगर इंदौर में वार्ड के उपचुनाव में कांग्रेस की हार पर बीजेपी ने तंज कसा है।
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने इस पर ट्वीट किया-
इंदौर में एक बार फिर भाजपा का परचम लहराया… मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के गृह नगर इंदौर के वार्ड क्रमांक 83 के उपचुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ़… 4 हज़ार से अधिक वोटों से हुई भाजपा प्रत्याशी की जीत… अयोध्या ने फिर इतिहास रचा… घर संभल नहीं रहा है और चले हैं प्रदेश सँभालने…. पहले विधानसभा में स्कोर 0 , फिर लोकसभा में प्रत्याशी तक नहीं, नोटा को समर्थन दिया तो 3 लाख वोट कम हो गये, गृह बूथ, गृह वार्ड, ख़ुद की विधानसभा में रिकॉर्ड हार और अब पूरी ताक़त लगाने के बाद भी एक वार्ड प्रत्याशी तक नहीं जीता पाये….
देश, विदेश और प्रदेश के मामलों में बड़ी-बड़ी बयानबाज़ी करने वाले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के गृह नगर इंदौर में पार्टी गई तेल लेने….।