scriptकांग्रेस का सवाल- क्या सिंधिया देशद्रोही थे, सरकार की वेबसाइट में भी है यह जिक्र | congress attack on bjp shivraj singh and jyotiraditya scindia | Patrika News
भोपाल

कांग्रेस का सवाल- क्या सिंधिया देशद्रोही थे, सरकार की वेबसाइट में भी है यह जिक्र

कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा कि 1857 में जो गद्दार थे, वे आज भी गद्दार हैं….।

भोपालMar 20, 2021 / 02:06 pm

Manish Gite

01_scindia.png

भोपाल। मध्यप्रदेश में शनिवार 20 मार्च को सत्ता परिवर्तन का एक साल पूरा हो गया। इस परिवर्तन पर कांग्रेस ने राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को घेरने की कोशिश की। कांग्रेस ने कहा है कि जो सन 1857 में देश के गद्दार थे, वे आज भी गद्दार हैं। इस संबंध में ट्वीट भी किया गया है। कांग्रेस प्रवक्ता ने राज्य सरकार के जनसंपर्क विभाग की वेबासाइट का स्क्रीन शॉट भी जारी किया है।

यह भी पढ़ें

ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी सड़क पर गिरा, काफिला रोककर मदद करने पहुंचे सिंधिया



02_scindia.png

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने जनसंपर्क विभाग की वेबसाइट के स्क्रीन शॉट के साथ ट्वीट किया कि 20 मार्च को गद्दारी का एक वर्ष पूरा होगा। उस समय जो गद्दार थे, वो आज भी गद्दार हैं। गद्दारों की गद्दारी जारी है। पहले मातृभूमि से और अब मां रूपी पार्टी से। वहीं, प्रदेश कांग्रेस की ओर से भी एक ट्वीट कर सीएम शिवराज से पूछा गया है कि क्या सिंधिया देशद्रोही थे। वेबसाइट के हवाले से लिखा है कि महाराज सिंधिया अंग्रजों के यहां छिपे थे। रानी लक्ष्मीबाई ने ग्वालियर जीता और सिंधिया ने भागकर आगरा में अंग्रेजों के यहां शरण ली।

https://twitter.com/INCMP/status/1372887702689914884?ref_src=twsrc%5Etfw

यह लिखा है वेबसाइट पर

जनसंपर्क की वेबसाइट में मध्यप्रदेश का इतिहास शीर्षक से लिखा है कि 1857 की क्रांति में मध्यप्रदेश का असर रहा। प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में मेरठ, कानपुर, लखनऊ, दिल्ली, बैरकपुर आदि के विद्रोह की लपटें यहां भी पहुंची। तात्या टोपे और नाना साहेब पेशवा के संदेश वाहक ग्वालियर, इंदौर, महू सेत कई क्षेंत्रों में घूम-घूमकर विद्रोह का अलख जगाने में लग गए। उधर, तात्या टोपे और झांसी की रानी लक्ष्मीबाई ने ग्वालियर जीता। महाराजा सिधिया ने भागकर आगरा में अंग्रेजों के यहां शरण ली।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x802k4b

Hindi News / Bhopal / कांग्रेस का सवाल- क्या सिंधिया देशद्रोही थे, सरकार की वेबसाइट में भी है यह जिक्र

ट्रेंडिंग वीडियो