भोपाल

स्कूलों की छुट्टी 5 दिनों की या 10 दिनों की! शीतकालीन अवकाश बढ़ा या नहीं, जानिए क्यों हुई गफलत

Confusion increased on winter vacation of schools in MP मध्यप्रदेश में शीतकालीन अवकाश को लेकर गफलत की स्थिति बन गई है।

भोपालDec 28, 2024 / 09:40 pm

deepak deewan

Confusion increased on winter vacation of schools in MP

मध्यप्रदेश में शीतकालीन अवकाश को लेकर गफलत की स्थिति बन गई है। कुछ स्कूलों में जहां आधिकारिक तौर पर 5 दिनों की छुट्टी घोषित की गई है वहीं कुछ अन्य स्कूलों में 9 दिनों की और 10 दिनों की छुट्टी भी घोषित की गई है। स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की अलग अलग अवधि देखकर बच्चे और अभिभावक परेशान हो रहे हैं। स्कूल प्राचार्यों, संचालकों को फोन कर वस्तुस्थिति पता कर रहे हैं। दरअसल अलग अलग कोर्सेस के स्कूलों में अलग अलग अवधि की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं जिससे विशेष रूप से पालक भ्रमित हो रहे हैं।
मध्यप्रदेश में राज्य सरकार के स्कूलों, सीबीएसई कोर्सेस के स्कूलों और आईसीएसई कोर्सेस के स्कूलों में अलग अलग अ​वधि के ​लिए शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है। कहीं 5 दिनों की छुट्टी है तो कहीं 10 का शीत कालीन अवकाश है।
बीतते वर्ष को विदाई देने व नए साल के स्वागत में जश्न मनाने के लिए स्कूली बच्चों को हर साल दिसंबर के अं​तिम दिनों और नए साल के शुरुआती दिनों में खासी छुट्टियां दी जाती हैं। प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में इन्हें शीतकालीन अवकाश कहा जाता है।
यह भी पढ़ें: एमपी के तीन जिलों का बदलेगा नक्शा, कई गांव होंगे इधर से उधर

एमपी में इस बार राज्य सरकार के कोर्स वाले सरकारी और प्राइवेट स्कूलों तथा केंद्र सरकार के सीबीएसई, आईसीएसई कोर्स वाले स्कूलों में अलग अलग अवकाश अवधि की घोषणा की गई है। प्रदेश के केंद्रीय स्कूलों में 9 और 10 दिन की छुट्टी घोषित की गई है वहीं राज्य सरकार के स्कूलों में केवल 5 दिन का अवकाश दिया गया है। हालांकि रविवार पड़ने के कारण राज्य सरकार के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश एक दिन और बढ़कर 5 दिन की बजाए 6 दिनों का हो गया है।
अलग अलग अवधि की छुट्टियों से स्टूडेंट और पेरेंट भ्रमित हो रहे हैं। ऐसे में शिक्षा अधिकारी उन्हें हकीकत समझा रहे हैं।

कहां-कितने दिनों की छुट्टी

Hindi News / Bhopal / स्कूलों की छुट्टी 5 दिनों की या 10 दिनों की! शीतकालीन अवकाश बढ़ा या नहीं, जानिए क्यों हुई गफलत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.