भोपाल

Power Cut in Bhopal : जल्दी-जल्दी निपटा लें जरूरी काम, घंटों के लिए गुल होने वाली है बिजली

Power Cut in Bhopal : शहर के 25 इलाकों में शुक्रवार को 4 घंटे तक बिजली कटौती की जाएगी। बिजली कंपनी द्वारा विद्युत लाइन, ट्रांसफार्मर सहित अन्य उपकरणों का रखरखाव कार्य कराया जाएगा।

भोपालJun 07, 2024 / 08:57 am

Faiz

Power Cut in Bhopal : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के इलाकों में मालीखेड़ी समेत 25 इलाकों में शुक्रवार को 4 घंटे तक बिजली कटौती ( Power Supply Cut ) की जाएगी। बिजली कंपनी द्वारा विद्युत लाइन, ट्रांसफार्मर सहित अन्य उपकरणों का रखरखाव कार्य ( Electric maintainance work ) कराया जाएगा। बता दें कि बीते दिनों भीषण गर्मी ( Extreme Heat ) के चलते भोपाल में 11 दिन तक बिजली का रखरखाव कार्य बंद रहा था। अब एक बार फिर से रखरखाव कार्य शुरू कर दिया गया है।
कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 8 बजे से 12 बजे तक मालीखेड़ी, ईरानी बस्ती, जवाहर कालोनी, विजय नगर, पटेल नगर, शबरी नगर, लेक व्यू, प्रियदर्शिनी, आम्र ईडन गार्डन, शिवालय, गिरधर परिसर, आम्र वैली, विधान एलिना, मंगेश हाइट्स, विनीत कुंज इ सेक्टर, पार्क सेरेना, कस्टम कालोनी और सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक चंद्रिका नगर, तिलक नगर, लक्ष्मी परिसर, आध्या हेवीवेट, सुख सागर फेस-तीन, दीप मोहिनी, डीके कोटेज सहित आसपास के क्षेत्र में बिजली कटौती की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Bhojshala ASI Survey : उत्तरी हिस्से की खुदाई में निकलीं 3 बड़ी आकृतियां, सर्वे टीम ने बनाया गर्भगृह का ड्राइंग

रात में गुल हुई बिजली, परेशान होते रहे लोग

संत हिरदाराम नगर के धोबीघाट क्षेत्र में गुरुवार रात को 12 बजे बिजली गुल हो गई। इस वजह से रातभर लोगों को परेशानी का सामाना करना पड़ा। यहां बिजली सुबह लगभग पांच बजे आई।इस तरह की अघोषित कटौती से रहवासी काफी परेशान हो रहे हैं।बता दें कि पिछले दिनों क्षेत्र में बिजली गुल रहने से लोगों ने हंगामा करते हुए बिजली कंपनी के कार्यालय का घेराव कर दिया था।

Hindi News / Bhopal / Power Cut in Bhopal : जल्दी-जल्दी निपटा लें जरूरी काम, घंटों के लिए गुल होने वाली है बिजली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.