कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 8 बजे से 12 बजे तक मालीखेड़ी, ईरानी बस्ती, जवाहर कालोनी, विजय नगर, पटेल नगर, शबरी नगर, लेक व्यू, प्रियदर्शिनी, आम्र ईडन गार्डन, शिवालय, गिरधर परिसर, आम्र वैली, विधान एलिना, मंगेश हाइट्स, विनीत कुंज इ सेक्टर, पार्क सेरेना, कस्टम कालोनी और सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक चंद्रिका नगर, तिलक नगर, लक्ष्मी परिसर, आध्या हेवीवेट, सुख सागर फेस-तीन, दीप मोहिनी, डीके कोटेज सहित आसपास के क्षेत्र में बिजली कटौती की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Bhojshala ASI Survey : उत्तरी हिस्से की खुदाई में निकलीं 3 बड़ी आकृतियां, सर्वे टीम ने बनाया गर्भगृह का ड्राइंग