ये भी पढें – दो बीजेपी पार्षदों की लड़ाई, मां-दादी के सामने बेटे को निर्वस्त्र कर पीटा, सीएम तक पंहुचा मामला
देखें वीडियो
भोपाल के छह नंबर बस स्टॉप के पास स्थित अंकुर खेल मैदान में महर्षि मैत्री मैच प्रतियोगिता आयोजित(Sanskrit Cricket Video) की गई है। इस मैच में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ी वैदिक पंडित हैं। सभी अपने पारंपरिक पोशाक यानि कि धोती-कुर्ता पहन कर क्रिकेट खेलते नजर आए। मैदान में मौजूद दर्शक खिलाड़ियों के आते ही जय श्री राम के नारे और फूलों से उनका स्वागत करते दिखें। वहीं खेल के दौरान जब भी कोई खिलाड़ी चौका मारता तो कमेंटेटर तेज आवाज में ‘चतुष्कम ‘ चिल्लाते, और जब कोई खिलाड़ी छक्का लगाता तो ‘षट्कम’की आवाज सुनाई देती। ये भी पढें – डिजिटल अरेस्ट ने ली शिक्षिका की जान, ठगी के बाद पिया जहर, मौत जानकारी के मुताबिक, शहर में खेले जा रहे महर्षि मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता का यह पांचवां संस्करण है। इसे ‘पट कंदक क्रीड़ा’ नाम दिया गया है। इस प्रतियोगिता में प्रदेश से कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया है। 9 जनवरी को इसका फाइनल मैच खेला जाएगा। जीतने वाले पहले विजेता को 21 हजार रुपए और दूसरे विजेता को 11 हजार रुपए नगद ईनाम दिया जाएगा। साथ ही प्रागराज में आयोजित महाकुंभ मेले में जीतने वाले खिलाडियों को स्नान कराया जाएगा।