भोपाल

किसान संघ के साथ कलेक्टर ने ली विभागीय बैठक….

अफसरों- किसानों को आमने-सामने किया तो खुली पोल…कलेक्टर अफसरों से बोले, कागजों पर काम नहीं चलेगा, जिम्मेदारी तय एसडीएम तहसील स्तर पर टीम बनाएंगे, 15 नवंबर से हर ग्राम पंचायत में विशेष शिविर लगाकर करेंगे निराकरणभोपाल.कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रमसिंह ने सोमवार को किसानों और संबंधित विभाग के अफसरों को आमने-सामने बैठा दिया। किसानों के मुद्दों पर […]

भोपालOct 22, 2024 / 12:30 pm

देवेंद्र शर्मा

अफसरों- किसानों को आमने-सामने किया तो खुली पोल…कलेक्टर अफसरों से बोले, कागजों पर काम नहीं चलेगा, जिम्मेदारी तय

एसडीएम तहसील स्तर पर टीम बनाएंगे, 15 नवंबर से हर ग्राम पंचायत में विशेष शिविर लगाकर करेंगे निराकरण
भोपाल.
कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रमसिंह ने सोमवार को किसानों और संबंधित विभाग के अफसरों को आमने-सामने बैठा दिया। किसानों के मुद्दों पर जब संबंधित विभाग के अफसरों से स्थिति पूछी तो कोई जवाब नहीं दे पाया। कलेक्टर ने अफसरों से कहा, अब कागजों पर काम नहीं चलेगा। किसानों को लेकर पंद्रह नवंबर से जिले में ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष शिविर लगेंगे। तहसील स्तर पर अलग टीम हर टीएल बैठक में इनकी जानकारी कलेक्टर को देगी।
ऐसे कलेक्टर ने पकड़ी विभागों की गड़बड़ी

  • राजस्व मामले निपटान में भोपाल प्रदेश में फिसड्डी है। किसानों ने बताया आरआई-पटवारी अविवादित नामांतरण की बजाय विवादित नामांतरण पर फोकस करते हैं। कलेक्टर ने अफसरों को कारण पूछा तो वे जवाब नहीं दे पाए।
  • जमीन की नपती में जिले को 30 मशीनें मिली हुई है, फिर भी निजी एजेंसियों से नपती कराई जा रही। कारण पूछा तो बताया गया सरकारी मशीनें खराब है। कलेक्टर ने कहा, एक साथ 30 मशीनें कैसे खराब हो सकती है? इन्हें दुरूस्त करवाकर आरआई को जिम्मेदारी में देने के निर्देश दिए। अब सरकारी मशीनों से ही नपती के निर्देश दिए।
  • किसानों ने कहा, उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी ही नहीं, कृषि उपसंचालक ने कहा कि हम किसान पाठशाला लगा रहे हैं, जब उनसे किसानों से फोटो व जानकारी मांगी तो नहीं मिली। इसपर किसान पाठशाला फिर से शुरू कर उसके फोटो और जानकारी हर सप्ताह देने का कहा गया।
  • बिजली कंपनी अफसरों ने बताया किसानों के लिए 130 नई डीपी स्थापित कराई। किसानों ने इसकी सूची मांगी तो वे दें नहीं पाए।
इनका कहना
किसानों को योजनाओं की जानकारी नहीं होगी तो वे लाभ कैसे लेंगे। जब अफसर आमने-सामने बैठे तो कलेक्टर के सामने स्थिति स्पष्ट हुई। अब शिविर में निराकरण होंगे।

Hindi News / Bhopal / किसान संघ के साथ कलेक्टर ने ली विभागीय बैठक….

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.