scriptCold Weather Update : ठंड के लिए अभी करना होगा इतना इंतजार, एमपी के इस शहर में तेजी से लुढ़का पारा | Cold Weather Update You will have to wait for this long for cold season mercury drop rapidly in Pachmarhi MP | Patrika News
भोपाल

Cold Weather Update : ठंड के लिए अभी करना होगा इतना इंतजार, एमपी के इस शहर में तेजी से लुढ़का पारा

Cold Weather Update : मौसम विभाग के अनुसार, अच्छी ठंड के लिए प्रदेशवासियों को लगभग 10 दिन और इंतजार करना होगा। दरअसल, गुजरात के आसपास बने एक प्रति चक्रवात के चलते तापमान में गिरावट तो आई है, लेकिन ठंड का असर कम पड़ रहा है।

भोपालNov 04, 2024 / 09:00 am

Faiz

Cold Weather Update
Cold Weather Update : वैसे तो मध्य प्रदेश के अधिकतर जिलों में ठंड का दौर शुरु हो गया है। खासतौर पर खुले इलाकों में अब सर्दी का अहसास होने लगा है। फिर भी मध्य प्रदेश मौसम विभाग का मानना है कि अभी अच्छी ठंड के लिए प्रदेशवासियों को लगभग 10 दिन और इंतजार करना होगा। दरअसल, गुजरात के आसपास बने एक प्रति चक्रवात के चलते तापमान में गिरावट तो आई है, लेकिन ठंड का असर कम पड़ रहा है।
प्रदेश के अधिकतर जिलों का तापमान 33 से 35 डिग्री के बीच चल रहा है। वहीं, सबसे बीते 24 घंटों की बात करें तो सबसे कम तापमान नर्मदापुरम जिले के अंतर्गत आने वाले पचमढ़ी में दर्ज किया गया। यहां न्यूनतम पारा 12.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें- हाथियों की मौत से पर्दा उठा नहीं, अब जहरीला पदार्थ खाने से 5 गायों की मौत, मचा हड़कंप

15 से 20 नवंबर के बीच गिरना शुरु होगा तापमान

दिल्ली में स्मॉग की चादर तो वहीं उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप बढ़ने लगा है। देशभर में इस हफ्ते से ठंड पड़ने लगेगी और धुंध छाएगी। इससे तापमान में गिरावट दर्ज होगी। मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश में 15 से 20 नवंबर के बीच धुंध छाने से तापमान में गिरावट आएगी।
यह भी पढ़ें- मंदिर के पुजारी ने भक्तों पर किया तलवार से हमला, विरोध करने आए ग्रामीणों पर चलाई गोली, 3 घायल

पचमढ़ी सबसे सर्द

हालांकि, प्रदेश में रातें सर्द होने लगी हैं। रविवार की रात भी पचमढ़ी सबसे ठंडा रहा। रविवार की दरमियानी रात यहां का पारा 12.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। जबकि इससे पहले यहां का तापमान 13-14 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ था।

Hindi News / Bhopal / Cold Weather Update : ठंड के लिए अभी करना होगा इतना इंतजार, एमपी के इस शहर में तेजी से लुढ़का पारा

ट्रेंडिंग वीडियो