भोपाल

एमपी में ताबड़तोड़ ठंड, स्कूलों का समय बदला, 23 जिलों में शीत लहर का अलर्ट

cold wave alert: ठंड के कारण कई जिलों में स्कूलों की टाइमिंग बदली, मौसम विभाग ने 23 जिलों में शीत लहर का अलर्ट जारी किया…।

भोपालDec 12, 2024 / 09:21 pm

Shailendra Sharma

cold wave alert: मध्यप्रदेश में ताबड़तोड़ ठंड का टॉर्चर जारी है, उत्तर से आ रही बर्फीली हवाएं प्रदेश के ठिठुरा रही हैं और दिन व रात के तापमान में गिरावट हो रही है। कड़ाके की ठंड से लोग ठिठुर रहे हैं और प्रदेश के कई जिलों में स्कूलों के समय में भी बदलाव किया गया है। गुरुवार को ग्वालियर, हरदा और खरगोन जिले में कलेक्टर ने आदेश जारी किया है जिसमें सुबह 9 बजे से पहले स्कूल न लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं। इससे पहले बुधवार को भोपाल और नीमच में ठंड के कारण स्कूलों के समय में बदलाव किया गया था। गुरूवार को मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे का जो बुलेटिन जारी किया है उसमें 23 जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में येलो अलर्ट जारी

शीत लहर/शीतल दिन – भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, शाजापुर, नीमच, सीधी, कटनी जिलों में।

शीत लहर – नर्मदापुरम, रीवा, मऊगंज, सतना, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, जबलपुर, सिवनी, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर जिलों में।
शीतल दिन – बैतूल, रतलाम, आगर, मंदसौर, नरसिंहपुर और मंडला जिलों में ।


यह भी पढ़ें

टीआई को जान से मारने की धमकी देने वाले सस्पेंड आरक्षक ने बनाया वीडियो, बच्चों से कहा-मारूंगा और मरूंगा…


बीते 24 घंटों का हाल

मध्यप्रदेश मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के सभी संभागों में जिलों में मौसम शुष्क रहा। शाजापुर, शहडोल, जबलपुर, सिवनी, नौगांव (छतरपुर), पचमढ़ी (नर्मदापुरम), मरूखेड़ा (नीमच), पिपरौंध (कटनी) में शीतल लहर का प्रभाव रहा और भोपाल, राजगढ़, खंडवा, रतलाम, शाजापुर, सीधी, नरसिंहपुर, बैतूल, नीमच, कटनी में शीतल दिन रहा। सबसे कम तापमान शहडोल के कल्याणपुरा में 3.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें

स्कूल में 11वीं की छात्रा से तीन लड़कों ने किया गैंगरेप


Hindi News / Bhopal / एमपी में ताबड़तोड़ ठंड, स्कूलों का समय बदला, 23 जिलों में शीत लहर का अलर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.