मध्य प्रदेश मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, आगामी 48 घंटों तक न्यूनतम तापमान में इसी तरह गिरावट का सिलसिला बने रहने के आसार हैं। उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं के चलते लगातार दिन और रात का तापमान में गिरावट आ रही है। विभाग के मुताबिक, रविवार को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में शीतलहर चलेगी। वहीं, कहीं-कहीं फसलों पर पाला भी पड़ सकता है। 21 दिसंबर के बाद मौसम के बदलने के आसार है। चुंकी 22 दिसंबर को एक पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में पहुंचने की संभावना है, जिसके प्रभाव से हवाओं का रुख बदलेगा और तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं, 25 के बाद चंबल समेत अन्य जिलों में कहीं-कहीं बारिश की संभावना भी रहेगी।
पढ़ें ये खास खबर- यहां तैयार किये जाते हैं भारतीय सेना के घातक हथियार, कितने घातक हैं ये जानिए
इन जिलों में आज शीतलहर और पाले की संभावना
मौसम विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को प्रदेश के सागर, ग्वालियर-चंबल, भोपाल, सतना, रीवा, उज्जैन, सीहोर, टीकमगढ़, दमोह, निवाड़ी, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, रतलाम, शाजापुर, नीमच, मंदसौर, जबलपुर, छतरपुर, सिवनी, बैतूल, नरसिंहपुर जिलों में अगले 2 दिनों तक तीव्र से मध्यम शीतलहर चलने की संभावना है। वहीं, उमरिया, छतरपुर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, ग्वालियर और गुना में पाला पड़ने की संभावना है।
पढ़ें ये खास खबर- आयुष्मान कार्ड का बेजा इस्तेमाल कर रहे निजी अस्पताल, सरकारी योजना को लगा रहे पलीता
ठंड ने तोड़ा 10 साल का रिकॉर्ड
आपकों बता दें कि, मध्य प्रदेश के ग्वालियर और भोपाल में पिछले 10 वर्षों का रिकॉर्ड टूटा है। सीजन में ये पहली बार है जब ग्वालियर में तापमान 1.8 डिग्री सेल्सियस तक आ गया। वहीं, भोपाल में ये 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे पहले ग्वालियर में साल 2019 में दिसंबर में रात का पारा सबसे कम 2.1 डिग्री तक पहुंचा था विभाग की मानें तो आज 4 से 6 किमी प्रतिघंटा की गति से उत्तरी हवा चलेगी। इससे अगले 24 घंटे तक शीत लहर का असर रहेगा। यहां भी खुले इलाकों में पाला पड़ने की संभावना है।
यहां 2.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा रात का पारा, देखें Video