25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आत्मनिर्भर MP: सीएम शिवराज कल कोलार डैम में करेंगे कैबिनेट बैठक, मंत्री बताएंगे विभाग कैसे हासिल करेगा लक्ष्य

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंत्रियों के साथ इसके रोडमैप पर मंथन करेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

भोपाल

image

Pawan Tiwari

Jan 04, 2021

mp.png

भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश को लेकर काफी सक्रिय हैं। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के एजेंडा को लेकर शिवराज कैबिनेट की बैठक 5 जनवरी यानी की मंगलवार को भोपाल के कोलार डेम के रेस्ट हाउस में होगी। इस बैठक में शिवराज मंत्रिमंडल के सभी मंत्री शामिल होंगे। बैठक में केवल आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश का एजेंडा रखा गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंत्रियों के साथ इसके रोडमैप पर मंथन करेंगे।

मंत्रियों को देनी होगी रिपोर्ट
इस दौरान सभी मंत्रियों को बताना होगा कि उनके विभाग को मिले लक्ष्य पर अब तक क्या प्रगति हुई? मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के रोडमैप के क्रियान्वयन को लेकर सभी मंत्रियों से वन-टू-वन चर्चा करेंगे। इस दौरान मंत्री बताएंगे कि उनका विभाग इस योजना को अगले तीन साल में कैसे पूरा करेगा। बता दें कि सीएम का मुख्य फोकस आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के सहारे रोजगार पर है।

मंत्री होंगे जिम्मेदार
मुख्यमंत्री ने अगस्त में जब आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का रोडमैप बनाने की कवायद शुरू हुई थी, तब उन्होंने निर्देश दिए थे कि मंत्रियों की जिम्मेदारी है कि वह जनता से जुड़े मुद्दों को शामिल करें। इसके बाद मंत्रियों ने अपनी सिफारिशें सीएम सचिवालय को भेजी गई थी। बता दें कि मध्य प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य है जिसने विभिन्‍न विषय के विशेषज्ञों से परामर्श करके आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का रोडमैप तैयार किया है।

सीएम ने अधिकारियों को दिए थे सूत्र
बता दें कि नए साल के मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों से संवाद किया था इस दौरान उन्होंने अपने शासन के 12 मुख्य सूत्र अधिकारियों को बताए थे। इन 12 सूत्रों में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश पर भी फोकस किया था।