भोपाल

बड़ी खबर : 450 रुपए में मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर, लाडली बहनों को अब मिलेंगे हर महीने 1250 रुपए

भोपाल में लाडली बहना सम्मेलन के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहनों को दीं कई सौगातें, सरकारी नौकरियों में 35 प्रतिशत आरक्षण के साथ ही 450 रुपए में गैस सिलेंडर और अक्टूबर से 1250 रुपए हर महीने देने का भी ऐलान।

भोपालAug 27, 2023 / 04:01 pm

Shailendra Sharma

भोपाल के जंबूरी मैदान में रविवार को आयोजित लाडली बहना सम्मेलन में मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहनों के लिए सरकार का खजाना खोल दिया। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना सम्मेलन के दौरान राखी के पावन त्यौहार से पहले बहनों पर जमकर प्यार बरसाया। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम के दौरान सिंगल क्लिक कर प्रदेश की सभी लाडली बहनों के खाते में 250 रुपए राखी के लिए ट्रांसफर किए। साथ ही ये भी ऐलान किया कि अक्टूबर के महीने से लाडली बहनों को हर महीने 1000 नहीं बल्कि 1250 रुपए दिए जाएंगे।

सीएम शिवराज के भाषण की मुख्य बातें..
– सावन के महीने में घरेलू रसोई गैस का सिलेंडर 450 रुपए में दिलाया जाएगा। इसके बाद परमानेंट व्यवस्था बनाई जाएगी।
– सरकारी नौकरियों में 35% आरक्षण महिलाओं को मिलेगा।
– जहां 50% से ज्यादा बहनें नहीं चाहेंगी, वहां शराब दुकान बंद कर दी जाएगी।

– राखी के लिए बहनों के खाते में 250 रुपए सिंगल क्लिक के जरिये ट्रांसफर किए।
– अक्टूबर महीने से लाडली बहनों के खाते में हर महीने 1000 नहीं बल्कि 1250 रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे।
– पुलिस भर्ती में महिलाओं को 30 फीसदी नहीं अब 35 फीसदी आरक्षण मिलेगा।
– सभी लाडली बहन आजीवका मिशन के तहत आएंगी। व्यापार करने के लिए लोन मिलेगा। अगले 5 साल मे महिलाओ को लखपति बनाना है।
– बढ़े हुए बिजली बिल की वसूली रोकी जाएगी और नवंबर में बढ़े हुए बिल जीरो हो जाएंगे।

देखें वीडियो-

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8niexu

लाडली बहनों ने किया सीएम का सम्मान
लाडली बहना सम्मेलन के दौरान एक तरफ जहां राखी के त्यौहार से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बहनों को एक के बाद कई सौगातें दी तो वहीं दूसरी तरफ लाडली बहनों ने भी सीएम शिवराज सिंह चौहान का आभार जताते हुए उन्हें राखी बांधकर उनका सम्मान किया। बड़ी संख्या में लाडली बहनें सम्मेलन में शामिल हुई थीं जिन्होंने लाडली बहना योजना के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान का आभार जताया।

देखें वीडियो-

Hindi News / Bhopal / बड़ी खबर : 450 रुपए में मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर, लाडली बहनों को अब मिलेंगे हर महीने 1250 रुपए

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.