मैं स्वयं इस बात को महसूस करता हूं कि पत्रिका की नजर सरकार के निर्णयों पर बनी रहती है। पत्रिका ने कई अवसरों पर सरकार के निर्णयों की भरपूर प्रशंसा की है तो कई अवसरों पर आलोचनात्मक समीक्षा भी की है। मेरे विचार से पत्रकारिता में निष्पक्षता और जनोन्मुखता एक स्वस्थ लोकतत्र के लिए आवश्यक है।
यह भी पढ़ेंः patrika foundation day: एक सशक्त विपक्ष की भूमिका निभा रहा है पत्रिका
पाठकों के लिए भाषा का कलेवर पत्रिका ने विकसित किया है। पत्रिका की दृष्टि में पाठक सर्वोपरि है, इसके लिए वो अपनी प्रतिबद्धता को महसूस कराती है।
-शिवराज सिंह चौहान, सीएम