बच्चों को किया दुलार: मुख्यमंत्री ने मंच से नीचे आकर जनता के बीच जाकर महिलाओं से समस्याओं पर बातचीत की। उन्होंने बच्चों को गोद में उठाकर दुलार किया। कहा कि ये मेरे भांजे-भांजी व बहनों का परिवार है।
मंच से हाथ खड़े करवाकर दिलाई शपथ
महिलाओं से मिलने सीएम खुद पहुंचे। मंच से सीएम ने लोगों से हाथ खड़े करवाकर शपथ दिलवाई कि वो इस बार उत्तर सीट पर परिवारवाद खत्म कर देंगे। सीएम ने कहा कि संकल्प के साथ ही क्षेत्र में विकास का आलोक होगा। सीएम ने कहा कि आलोक शर्मा ने महापौर रहते भरसक विकास किया है।
पुलिस ने सुरक्षा का किया पुख्ता बंदोबस्त
सीएम के रोड शो के लिए जोन तीन डीसीपी रियाज इकबाल, एडीसीपी शालिनी दीक्षित की टीम ने सघन बस्ती के इलाके में सुरक्षा सर्वे करवाया। पुरानी इमारतों के छतों पर पुलिस तैनात कर दिया गया। इन घरों की बालकनियों पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर पूरी भीड़ की वीडियो रिकॉर्डिंग करवाई गई।
नंबर प्लेट पर पार्टी चिन्ह व पद लिखे 56 वाहनों पर कार्रवाई
निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू किए जाने के बाद से लगातार हूटर और नम्बर प्लेट पर पार्टी चिन्ह या पद नाम लिखे वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। नगरीय यातायात पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आचार संहिता के पालन के लिए यह चेङ्क्षकग लगातार की जा रही है। इसी कड़ी में जांच के दौरान 66 वाहनों के खिलाफ यातायात पुलिस ने मोटर यान अधिनियम के तहत वैधानिक कार्यवाही की है। जिसमें 3 हूटर, 56 नंबर प्लेट, 5 काली फिल्म और 2 सर्च लाईट से लैस वाहन शामिल हैं। इस दौरान बताया कि आमजन किसी प्रकार की असुविधा होने पर 0755-2677340 व 2443850 पर सम्पर्क कर सकते हैं।