— यह बात शिवराज ने शुक्रवार को सीएम हाउस से लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन के लिए वर्चुअल बैठक में कही। इस बैठक में सांसद, मंत्री, विधायक व जिलों के अफसर वर्चुअल तरीके से जुड़े। शिवराज ने कहा कि योजना में कोई भी ई-केवाईसी के लिए यदि पैसे मांगे, तो उसकी तुरंत शिकायत की जाए। संबंधित अफसर गंभीरता से लेकर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करें।
—- लाड़ली बहना को गीत गाकर बुलाएंगे- 25 मार्च से गांवों में लोक गीत गाकर भी लाड़ली बहना को फार्म भरने के लिए बुलाया जाएगा। दरअसल, सीएम ने निर्देश दिए कि योजना के प्रचार-प्रसार व पात्रों से फार्म भराने के लिए लोक गीत, पेम्पलेट वितरण और मुनादी कराने के तरीके भी अपनाएं जाए। जहां पर नेटवर्क की समस्या के कारण ई-केवाईसी करने में कठिनाई हो, वहां की बहनों को जिला प्रशासन द्वारा वाहन की व्यवस्था कर अन्य केन्द्रों पर ले जाकर ई-केवाईसी कराया जाए।
————– टाइमलाइन- – 25 मार्च से फार्म भराना शुरू होंगे – 30 अप्रैल आवेदन की अंतिम तारीख – 15 मई तक दावे-आपत्ति प्राप्त की जाएंगी – 30 मई तक अपत्तियों का निराकरण
– 31 मई को फायनल सूची जारी होगी – 10 जून को राशि का वितरण होगा ——–