मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस माह के अंत तक अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं। शुक्रवार देर रात को शिवराज नई दिल्ली से भोपाल लौट आए। शनिवार को जब उनसे मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हां, मैं अगस्त अंत तक अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करने जा रहा हूं। हालांकि निगम-मंडलों में प्रस्तावित नियुक्तियों को लेकर शिवराज ने कुछ नहीं कहा।