सोशल मीडिया से सीएम तक पहुंची बात
मध्यप्रदेश के राजगढ़ के रहने वाले एक चौरसिया परिवार का ये बच्चा बीते कई दिनों से भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भर्ती था जिसे अब सीएम शिवराज के निर्देश पर भोपाल के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल चेतन भार्गव नाम के शख्स ने ट्वीट कर डिसऑर्डर से पीड़ित मासूम बच्चे की बात सीएम शिवराज तक पहुंचाई थी जिसके बाद सीएम ने तुरंत मामले पर संज्ञान लिया। सीएम ने ट्वीट कर चेतन भार्गव का धन्यवाद भी दिया।

जन्म से ही नहीं है बच्चे के शरीर में मलद्वार
मासूम बच्चे के पिता गोपाल चौरसिया ने बताया कि जब बेटा हुआ था तो उनका व परिवार वालों की खुशियों का ठिकाना नहीं था। लेकिन तीन चार दिन बाद ही जब बच्चे ने पॉटी नहीं की तो वो उसे डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे और डॉक्टर ने उन्हें बताया कि बच्चे का एनस ही नहीं है। गोपाल बताते हैं कि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है फिर भी पांच साल में बेटे के इलाज पर करीब ढ़ाई लाख रुपए खर्च कर चुके हैं दो बार सर्जरी भी कराई लेकिन समस्या दूर नहीं हुई। अब जब सीएम तक बात पहुंची है तो गोपाल को भी ये उम्मीद जागी है कि शायद बेटे का सही इलाज हो जाएगा और वो भी सामान्य बच्चों की तरह जिंदगी जी पाएगा।
देखें वीडियो- जनपद पंचायत अध्यक्ष ने सीईओ को पढ़ाया ‘सरकारी नौकरी का पाठ’