भोपाल

‘मारियो’ गेम के अवतार में शिवराज : वीडियो में दिखाया कैसे होगी 2023 चुनाव में जीत, आप भी देखें

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है, जिसमें वो मारियो गेम के अवतार में नजर आ रहे हैं।

भोपालApr 20, 2023 / 10:55 am

Faiz

‘मारियो’ गेम के अवतार में शिवराज : वीडियो में दिखाया कैसे होगी 2023 चुनाव में जीत, आप भी देखें

मध्य प्रदेश के लिए ये साल चुनावी है। साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में सक्रीय सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। विपक्ष जहां सरकार की खामियां गिनाकर उसे घेरने में जुटा हुआ है तो वहीं, सरकार अपनी खूबियों को गिनाकर जनता के दिल में अपना स्थान बरकरार रखने की हर संभव कोशिश में जुटी हुई है। इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है, जिसमें वो मारियो गेम के अवतार में नजर आ रहे हैं।

वीडियो में योजनाओं के दम पर मुख्यमंत्री की जीत दिकाई जा रही है। प्रदेश सरकार की तमाम योजनाएं इसमें देखने को मिल रही है। सीएम शिवराज को 2023 में विजय हासिल करते हुए अपना किला पार करते दिखाया गया है। आपको बता दें कि, इससे पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का भी मारियो अवतार वीडियो वायरल हो चुका है।


वीडियो में इन योजनाओं का जिक्र

इस मारियो गेम का वीडियो शुरु होते ही सीएम शिवराज को किसान कल्याण, कोरोना को मात, लाडली लक्ष्मी योजना, लाडली बहना योजना, उधव क्रांति योजना, कुपोषण, बेरोजगारी, किसान सम्मान निधि, नशा, अपराध, युवा नीति, डकैती, सिमी का खात्मा, तीर्थ दर्शन योजना, पीएम आवास, कन्या विवाह, संबल योजना, मेधावी विद्यार्थी योजना, सीएम राइज स्कूल, नल जल योजना, भू-अधिकार योजना और जनता के विश्वास को दिखाया गया है।

 

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में कहीं तापमान 44 डिग्री पार तो कहीं हो रही झमाझम बारिश, जानें अपने शहर के हाल


वीडियो में ये चीजें भी दिखाई गईं

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8k93w9

यही नहीं, कमलनाथ, दिग्विजय, जीतू पटवारी, करप्शन और कमीशन को खत्म करते हुए सीएम शिवराज को आगे निकलते दिखाया गया है। इसके बाद आगे बीमारू राज्य को आत्मनिर्भर राज्य बनाते दर्शाया गया है। इस तरह मध्यप्रदेश में सीएम शिवराज को 2023 में विजई होने का जिक्र करते हुए विजय होते दिखाया गया है और आखिर में लिखा है कि, शिवराज सिंह चौहान आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश की पहचान। इसी के साथ स्टेज पार हो जाती है।

 

यह भी पढ़ें- अब से बिजली बिल जमा करने के लिए लगना होगा लाइन में, बंद हुई ये डिजिटल सुविधा

Hindi News / Bhopal / ‘मारियो’ गेम के अवतार में शिवराज : वीडियो में दिखाया कैसे होगी 2023 चुनाव में जीत, आप भी देखें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.