बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने ये स्पष्ट किया कि, फिलहाल कुछ भी बंद नहीं किया जाएगा, लेकिन सावधान रहने की जरूरत है, वरना हालात मुश्किल भरे होने में देर नहीं लगती।आज सावधानी नहीं रखी तो परिस्थितियां बहुत विकट हो जाएंगी। हम नहीं चाहते कि, एक बार फिर लॉकडाउन पर विचार करना पड़े। ऐसे में काम-धंधे बंद हो जाएं और जिंदगी बहुत कठिन दौर से गुजरे।
पढ़ें ये खास खबर- ट्रक और बस की भीषण टक्कर में 5 की मौत, 13 गंभीर घायल, कड़ी मशक्कत से निकाले गए शव
बैठक में जुड़े अफसर और जनप्रतिनिधि
सीएम द्वारा बुलाई गई बैठक में मंत्री, सांसद, विधायक, अफसर के साथ डिस्ट्रिक, ब्लॉक और पंचायतों की क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्य वर्चुअली जुड़े थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बैठक में शामिल सदस्यों से एक साथ मिलकर कोरोना से लड़ाई लड़ने की अपील की है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसके लिए सभी को जोड़ें। मंत्री, सांसद, विधायक, कलेक्टर-एसपी समेत सभी जनप्रतिनिधि, अधिकारी आदि घर-घर दस्तक दें। जो लोग सेकेंड डोज लगवाने से छूट गए हैं, उन्हें डोज लगवाएं। इंदौर 2-3 दिन में सेकेंड डोज का टॉरगेट पूरा कर लें। भोपाल, जबलपुर समेत सभी जिलों के लोगों को भी सेकेंड डोज जल्द लगवाएं।
पढ़ें ये खास खबर- CM की अपील ही नहीं मान रहे भाजपाई, कोरोना के खतरे के बीच निकला भव्य जुलूस
टेस्ट बढ़ाने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने सभी कलेक्टरों को निरेदेश दिए कि, कोरोना टेस्ट की संख्या बढ़ाएं। रोज 70 हजार टेस्ट करें। लोग भी थोड़े लक्षण मिलते ही टेस्ट कराएं। मैं भी हर शुक्रवार को टेस्ट करवाता हूं। इसमें कोई दिक्कत नहीं है। बता दें कि, अभी प्रदेश में 53 से 58 हजार के बीच टेस्ट किये जा रहे हैं।
हर बीमार का होगा अस्पताल में इलाज
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा है कि अब कोरोना पॉजिटिव को होम आइसोलेशन नहीं किया जाएगा। हॉस्पिटल में भर्ती कर उनका इलाज किया जाए। मध्यप्रदेश में कोरोना से लड़ने के लिए पर्याप्त दवाई उपलब्ध है। वहीं, 158 ऑक्सीजन प्लांट भी लगवाए गए हैं। आज ही उन्हें चालू करके देख लें। अस्पतालों में अग्निशमन उपकरणों की व्यवस्था भी बेहतर तरीके से की जाए। साथ ही सीएम ने ये भी कहा कि, कोरोना पॉजिटिव आने पर संबंधित के घर में पर्चा लगवाएं। कंटेनमेंट जोन बनाए जाएं। इससे दूसरे लोग संक्रमित होने से बच सकेंगे।
पढ़ें ये खास खबर- कलेक्ट्रेट से चंद कदम की दूरी पर एक हफ्ते में बन गई थी अवैध बस्ती, प्रशासन ने की जमींदोज
24 घंटों में कोरोना के हालात
आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान 17 केस सामने आए हैं, जिसमें भोपाल में 9, इंदौर में 5, जबलपुर में 2 और अशोकनगर में 1 पॉजिटिव मिलने की पुष्टि हुई है।
सीएम के निर्देश के बाद सड़क पर उतरें स्वास्थ मंत्री, देखें वीडियो…